अज्ञात बीमारी ने ली 7 बच्चों की जान, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले में अज्ञात बीमारी की चपेट में आने से करीब 7 बच्चों की मौत हो गई है. हालांकि, बीमारी कौन सी है और कैसे बच्चों को हुई है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है. वहीं, बीमारी के प्रकोप से बचने और इसका पता लगाने के लिए स्वास्थ विभाग गंभीर है.  

इसको लेकर स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने रिम्स (RIMS) अधीक्षक को निर्देश दिया है कि अस्पताल के अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम लातेहार जिले में बीमारी से प्रभावित गांव का दौरा करें. साथ ही जानकारी इकट्ठा करें की आखिरकार बच्चों के हो रही मौत का कारण क्या है.

इधर, रिम्स अधीक्षक ने कहा है कि लातेहार के हेरहंज प्रखंड के जाकर रिम्स के डॉक्टर बीमारी के कारणों का पता करेंगे. डॉक्टरों की टीम में पीएसएम (PSM) विभाग के डॉक्टर देवेश, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पार्थो और माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉक्टर प्रियदर्शनी सहित डॉक्टरों की टीम जांच करेगी.

Web Title : UNKNOWN ILLNESS STIRRED UP LIVES OF 7 CHILDREN, STIRRED UP IN HEALTH DEPARTMENT

Post Tags: