अब रांची से वाराणसी तक दौड़ेगी वंदेभारत ट्रेन, हफ्ते में कितने दिन चलेगी

रांची से वाराणसी तक चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये करेंगे. रांची स्टेशन से इस ट्रेन को सुबह आठ बजे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन व सांसद संजय सेठ हरी झंडी दिखाएंगे. रांची रेलमंडल से चलने वाली यह तीसरी वंदेभारत ट्रेन है. यह जानकारी रविवार को प्रेसवार्ता में रांची रेलमंडल के डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने दी.

उन्होंने बताया कि रांची से ट्रेन सुबह बजकर 10 मिनट पर रवाना होकर दोपहर एक बजे वाराणसी पहुंचेगी. वाराणसी से शाम चार बजकर पांच मिनट पर खुलकर रात 11 बजकर 55 मिनट पर रांची रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. आठ कोच वाली इस वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन में 530 सीट है. वंदेभारत ट्रेन रांची से वाराणसी तक का सफर सात घंटे 50 मिनट में तय करेगी. यह सप्ताह में छह दिन चलेगी. हालांकि ट्रेन का कब से नियमित परिचालन होगा, यह जानकारी रेलवे मुख्यालय ने नहीं दी है.

वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया और मिलने वाली सुविधाएं

रांची-वाराणसी वंदेभारत

चेयरकार-कैटरिंग के साथ 1505 रुपये

चेयरकार-बिना कैटरिंग 1160 रुपये

एक्जूटिव क्लास-कैटरिंग 2725 रुपये

एक्जूटिव-बिना कैटरिंग 2335 रुपये

वाराणसी-रांची वंदेभारत

एक्जूटिव क्लास-कैटरिंग साथ 2675 रुपये

एक्जूटिव क्लास-कैटरिंग नहीं 2325 रुपये

चेयरकार-कैटरिंग के साथ 1450 रुपये

चेयरकार-बगैर कैटरिंग 1160 रुपये

वहीं, दूसरी ओर रविवार को ही रांची रेलवे स्टेशन से बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन तक वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल किया गया, जो पूरी तरह सफल रहा. इस अवसर पर एडीआरएम मनीष कुमार, सीनियर डीसीएम निशांत कुमार, डिप्टी सीई एनके मीणा, गुरमीत सिंह, चंदन सिंह, कलावंती सिंह सहित रेलवे के अन्य अधिकारी मौजूद थे.

वाराणसी वंदेभारत को हफ्ते में तीन दिन टोरी होकर चलाने की मांग

रांची-वाराणसी वंदेभारत ट्रेन को हफ्ते में तीन दिन लोहरदगा-टोरी होकर चलाने की मांग की गई. इसके लिए जोनरल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य अरुण जोशी ने रेलमंत्री को पत्र भेजा है. कहा है कि ट्रेन के इस रूट से चलाने पर 680 करोड़ रुपये की लागत से बने रांची-लोहरदगा-टोरी लाइन व लोहरदगा-पलामू के लोगों को लाभ मिल पाएगा.

रांची-न्यू गिरीडीह का आसनसोल तक विस्तार

विस्टाडोम कोच वाली रांची-न्यू गिरीडीह एक्सप्रेस का आसनसोल तक विस्तार हुआ है. ट्रेन 12 से सुबह 410 बजे आसनसोल से प्रस्थान कर दोपहर दो बजे हटिया पहुंचेगी. हटिया से दोपहर 3 बजे खुलकर आसनसोल रात 1140 बजे पहुंचेगी. ट्रेन चितरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, न्यू गिरीडीह, मधुपुर, न्यू गिरीडीह, जमुआ, धनवार, नवाडीह, महेशपुर, कोडरमा, बरही, हजारीबाग, बड़काकाना, मेसरा, टाटीसिलवे होते हुए रांची होकर चलेगी. इसके अलावा पुरी-अयोध्या-पुरी एक्सप्रेस का ठहराव मुरी स्टेशन पर होगा.

 


Web Title : VANDE BHARAT TRAIN WILL NOW RUN FROM RANCHI TO VARANASI, HOW MANY DAYS A WEEK WILL RUN

Post Tags: