15 अगस्त से प्रारंभ होगा सहयोग से सुरक्षा अभियान

बालाघाट. कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम का कार्य स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों के सहयोग से किया जायेगा. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये आमजन के सहयोग से वृहद् स्तर पर जन-जागरूकता के लिये 15 अगस्त से ‘सहयोग से सुरक्षा अभियान’ प्रारंभ होगा.

प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों के मद्देनजर विशेष सावधानियां और आम जनता के व्यवहार परिवर्तन के संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमुख सचिव स्वास्थ्य फैज अहमद किदवई ने सभी जिलों के कलेक्टर्स से ‘सहयोग से सुरक्षा अभियान’ के संबंध में विस्तृत चर्चा की. श्री किदवई ने कहा कि सभी कलेक्टर्स को लीडरशिप करनी होगी. स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले के साथ-साथ अन्य विभागों जैसे महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, ग्रामीण विकास आदि विभागों के सहयोग से कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिये व्यापक-स्तर पर जन-जागरूकता के लिये अभियान चलाना होगा. इसके लिये स्थानीय कलाकारों, स्वयंसेवी संस्थाओं, धार्मिक गुरुओं तथा स्व-सहायता समूहों के सहयोग से प्रत्येक नागरिक को इस अभियान से जोड़कर कोविड से बचाव के लिये व्यवहार-परिवर्तन करना होगा.

श्री किदवई ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त से वृहद् स्तर पर इस अभियान की शुरूआत की जा रही है. इस दिन भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शपथ लेंगे. साथ ही प्रत्येक जिला मुख्यालय में भी स्थानीय जन-प्रतिनिधियों द्वारा शपथ ली जायेगी. आमजन से अपील की जायेगी कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये जरूरी सावधानियों को अपने व्यवहार में शामिल करें. इस अपील में स्थानीय खेल प्रतिभाओं, कलाकारों एवं क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को जोड़ा जायेगा. अभी भी अनलॉक होने पर आमजन केयरलेस होकर अफरा-तफरी एवं पार्टी कर रहे हैं. लोगों में कई भ्रांतियां हैं. उन्होंने कहा कि इन भ्रांतियों को दूर करने के लिये ऑडियो, वीडियो, शार्ट मैसेज के माध्यम से जनता को जागरूक किया जाये. सभी कलेक्टर्स डिपार्टमेंटल नोडल ऑफिसर एवं डिस्ट्रिक्ट नोडल ऑफिसर बनाकर सबकी जिम्मेदारी तय करें. जिला-स्तर पर होने वाली गतिविधियां सार्थक लाइट एप पर अपलोड होंगी. इस अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिये कारगर प्रयास किये जायें. वीसी में मिशन संचालक श्रीमती छवि भारद्वाज भी उपस्थित थी.


Web Title : SECURITY CAMPAIGN IN COLLABORATION TO BEGIN FROM AUGUST 15