रांची से जल्द शुरू होगी विमान सेवा, तीन घण्टे पहले आना होगा एयरपोर्ट

रांची.. रांची से जल्द विमान सेवा शुरू करने के लिए केंद्र सरकार ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट अथॉरिटी को अपनी तैयारी पूरी रखने का निर्देश दिया गया है. एयरपोर्ट पर डायरेक्टर विनोद शर्मा की अध्यक्षता में सारी एयरलाइंस और ऑपरेशन अधिकारियों की मीटिंग हुई. शर्मा ने कहा कि यात्रियों को एयरपोर्ट तीन घंटे पहले आना होगा. चेकइन के साथ स्वास्थ जांच में समय ज्यादा लगेगा.

मेन एंट्री गेट पर सीआईएसएफ के जवान टिकट हाथ से नहीं वेब कैमरा से चेक करेंगे. एक कर्मचारी हाथ और बैग सेनिटाइज करेगा. एयरपोर्ट के अंदर लाल घेरे में खड़ा होना होगा.

डायरेक्टर ने बताया कि रांची एयरपोर्ट पर एक घंटे में 5 विमान का आवागमन होता था, लेकिन कोरोना को देखते हुए एक घंटे में केवल एक विमान ही आएगा. यात्रियों के विमान में बैठने और रनवे से उड़ान भरने तक पहले 40 मिनट लगता था, अब एक घंटे लगेगा. उन्होंने बताया कि विमान में तीन सीट में बीच वाली सीट खाली रहेगी. इससे यात्री कम और सुरक्षित भी रहेंगे.

Web Title : AIR SERVICES TO START SOON FROM RANCHI, AIRPORT TO ARRIVE THREE HOURS IN ADVANCE

Post Tags: