7323 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, नियोजन निति रद्द करने पर बीजेपी विधायको ने किया हंगामा

रांची : झारखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सोमवार को 7323 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने विपक्ष के हंगामे के बीच पेश किया. पहली पाली में सदन की कार्यवाही भाजपा विधायकों के हंगामा के बाद 12:30 तक स्थगित कर दी गयी थी.

कार्यवाही जब दोबारा शुरू हुई तो BJP विधायक दोबारा वेल में आकर हंगामा करने लगे. स्पीकर ने कई बार विधायकों से सीट पर लौट जाने का आग्रह किया, लेकिन वे वेल में ही बैठ गए. BJP विधायक अमर बाउरी ने कहा कि सरकार ने बगैर ठोस कारण के नियोजन नीति रद्द किया है. बाउरी के इस बयान का सत्ता पक्ष ने विरोध किया. इसके बाद BJP विधायक फिर से वेल में आए.

वहीं विधानसभा के बाहर सत्ता पक्ष ने पेट्रोल, डीजल, गैस की बढ़ती कीमत को लेकर विरोध किया. BJP विधायक रिपोर्टर टेबल की परिक्रमा करते हुए नारेबाजी करने लगे. स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने भाजपा विधायकों के आचरण को सदन की मर्यादा के विपरीत बताया. कांग्रेस की दीपिका पांडेय सिंह और प्रदीप यादव ने ओबीसी आरक्षण 27 प्रतिशत करने की मांग उठाई.

Web Title : BJP MLAS UPROAR OVER CANCELLATION OF 7323 CRORE SUPPLEMENTARY BUDGET, PLANNING POLICY

Post Tags: