ईद पर सीएम ने झारखंड को हज हाउस का तोहफा दिया

रांची : सीएम रघुवर दास ने मंगलवार को कहा कि झारखंड सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ सबका विश्वास जीतने में भरोसा रखती है. उन्होंने ईद की पूर्व संध्या पर राजधानी रांची में नवनिर्मित हज हाउस के उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में यह बात कही.

उन्होंने कहा, झारखंड बनने के इतने वर्षों के बाद आज हमारी सरकार ने मुस्लिम धर्मावलंबियों की पुरानी मांग को पूरा करते हुए आधुनिक और भव्य हज हाउस का निर्माण कराया है. हमारा मानना है कि गरीबी का कोई धर्म नहीं होता है. गरीब की सेवा ही हमारी सरकार का धर्म है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर समस्या का एक ही समाधान है और वो है विकास. हमारी सरकार राज्य के विकास के लिए लगातार काम कर रही है. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की योजनाओं को राज्य सरकार धरातल पर उतार रही है.

उन्होंने कहा, दोनों सरकारें किसी धर्म विशेष के लिए काम नहीं करती है. हमारे लिए हर नागरिक महत्वपूर्ण है. हमारी लड़ाई गरीबी के खिलाफ है और सभी को आगे बढ़ने का अधिकार है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का सबसे ज्यादा लाभ गरीब और बेघर मुसलमानों को मिला है. हर घर में शौचालय, हर घर में एलपीजी गैस जैसी योजनाओं में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया है.  

कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि राज्य में पहले भी हज हाउस का निर्माण शुरू हुआ था, लेकिन बनने से पहले ही गिरने की नौबत आ गयी थी. आज हमारी सरकार ने हज हाउस बनवाया है. दोनों में जमीन आसमान का अंतर है. हमारी सरकार गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं करती है. कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि झारखंड से हज के लिए जानेवाले यात्रियों की सुविधा का भी राज्य सरकार पूरा ध्यान रख रही है. नये हज हाउस में एक साथ लगभग 1000 लोग नमाज अदा कर सकेंगे. यह हज हाउस आधुनिक तकनीक से लैस है और 50 करोड़ रुपये की लागत से बना है.

Web Title : CM RAGHUVAR DAS INAUGURATED NEWLY CONSTRUCTED HAJ BHAWAN

Post Tags: