नेशनल जेनरिक डॉक्यूमेंट रेजिस्ट्रेशन सिस्टम लांच

रांची : राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने रांची के प्रोजेक्ट भवन सभागार में नेशनल जेनरिक डॉक्यूमेंट रेजिस्ट्रेशन सिस्टम (एनजीडीआरएस) को लॉंच किया. इस प्रणाली के तहत एनजीडीआरएस से अब एक आम आदमी किसी भी जमीन से संबंधित जानकारी ऑनलाइन प्रणाली से देख सकता है.  

अब जमीन मालिक और जमीन खरीदने वाले जमीन की वर्तमान स्थिति से अवगत हो सकते हैं. इस प्रणाली से अब आम नागरिकों को जमीन का निबंधन कराने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस सॉफ्टवेयर को कार्य प्रणाली में लागू करने से अब निबंधन में लगने वाले समय की बचत होगी.  

साथ ही निबंधन में और पारदर्शिता आएगी. सरकार का प्रयास है कि राज्य की जनता के मौलिक अधिकार की रक्षा हो. इस प्रणाली को प्रथम चरण में पूर्वी सिंहभूम कार्यालय में लागू किया गया था, अब यह प्रणाली पूरे राज्य में लागू होगी.

Web Title : NATIONAL GENERIC DOCUMENT REGISTRATION SYSTEM LAUNCH

Post Tags: