नक्सलियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के वाहनों में लगाई आग

रांची : रांची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र स्थित बाउतिया गांव में नक्सलियों ने साईं कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप में रखे जेसीबी, रोलर फोलसी, ग्रेडर सहित कई वाहनों में आग लगा दी. इस घटना में नक्सली संगठन पीएलएफआइ के सदस्यों का हाथ बताया जा रहा है.

घटनास्थल पर रह रहे कंपनी के मुंशी राम उदगार यादव ने बताया कि नक्सली रात करीब दो बजे आए और कैंप में खड़े वाहनों में आग लगाने लगे. आवाज सुनकर जब उन्होंने और वहां रह रहे मजदूरों ने बाहर निकल विरोध किया तो नक्सलियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी.

जाते समय नक्सलियों ने कुछ पोस्टर भी चिपकाए. सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी व डीएसपी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे. यह कंपनी इन दिनों उलिडीह से बाउतियां गांव तक सड़क का निर्माण कर रही है.  


Web Title : NAXALITES FIRE TO CONSTRUCTION COMPANYS VEHICLES