टाटा ट्रस्ट और राज्य सरकार के सहयोग से रांची में बनेगा कैंसर अस्पताल

रांची : झारखंड के कैंसर मरीजों को इलाज के लिए दूसरी जगह नहीं जाना होगा. जल्दी ही उन्हें टाटा कैंसर अस्पताल जैसी इलाज की सुविधा रांची में ही मिलेगी. झारखण्ड सरकार टाटा ट्रस्ट के सहयोग से कांके के रिनपास परिसर में कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर शुरू करेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास और टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा शनिवार को इसकी नींव रखेंगे.

इसके लिए सरकार ने टाटा ट्रस्ट को 23. 5 एकड़ जमीन लीज पर दी है. अगले तीन साल में इस अस्पताल में इलाज शुरू हो जाएगा. पहले 50 बेड से इसकी शुरुआत होगी, जिसे बढ़ाकर 200 बेड का किया जाएगा. यहां झारखंड के मरीजों के लिए 50 फीसदी बेड आरक्षित होगा. टाटा कैंसर अस्पताल कोलकाता और भुवनेश्वर के एक्सपर्ट डॉक्टर मार्गदर्शन देंगे.

Web Title : CANCER HOSPITAL IN RANCHI WITH THE HELP OF TATA TRUST AND STATE GOVERNMENT