ऐमरा की सातवी वर्षगांठ पर 26 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान,पीड़ित मानवता के सेवार्थ जिला चिकित्सालय को सौंपी रक्त यूनिट

बालाघाट. 11 सितंबर शनिवार को ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एशोसिएशन (ऐमरा) की सातवीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला मुख्यालय में ऐमरा पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा पीड़ित मानवता के सेवार्थ राष्ट्रव्यापी रक्तदान अभियान के तहत रक्तदान किया गया. ऐमरा जिलाध्यक्ष नितिन जैन ने बताया कि नगर के मेनरोड स्थित मजार के सामने प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक रक्तदान शिविर में निजी मोबाईल कंपनी के मोबाइल व्यवसायी, डिस्ट्रीब्यूटर एवं सेल्स प्रमोटर ने 26 यूनिट रक्तदान किया. जिसे जिला चिकित्सालय प्रबंधन को सौंप दिया गया है, ताकि जिला अस्पताल आने वाले जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सके.

ऐमरा जिलाध्यक्ष नितिन जैन ने बताया कि ऐमरा की सातवी वर्षगांठ पर पूरे देश में ऐमरा द्वारा पर्यावरण संरक्षण और रक्त की आवश्यकता वाले जरूरतमंदों की सेवा के लिए एक सार्थक पहल की गई. जिसके तहत जिले में ऐमरा के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के निर्देश और मार्गदर्शन में ऐमरा की जिला इकाई द्वारा पीड़ित मानवता के सेवार्थ रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था. जिसमें ऐमरा पदाधिकारी और सदस्य सहित प्रतिष्ठित मोबाईल कंपनी के मोबाइल व्यवसायी, डिस्ट्रीब्यूटर एवं सेल्स प्रमोटर ने रक्तदान किया.

ऐमरा की वर्षगांठ पर 11 सितंबर को ऐमरा द्वारा आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में साथी मोबाइल रिटेलर से पीड़ित मानवता के सेवार्थ रक्तदान कार्यक्रम में शामिल होने की अपील ऐमरा जिलाध्यक्ष नितिन जैन, खुशाल बोहरा, श्रीकांत गचके, हेमंत पगारिया, सौरभ जैन, विनोद शतानी, गणेश हरिनखेड़े, संदीप चित्रीव, लोकेश छाबड़ा, समीर रजा, दीपक सोमानी सहित पदाधिकारी एवं सदस्य और रक्तदाता उपस्थित थे. रक्तदान कार्यक्रम के बाद सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया.


Web Title : 26 BLOOD DONORS DONATE BLOOD ON 7TH ANNIVERSARY OF AMRA, HAND OVER BLOOD UNIT TO DISTRICT HOSPITAL FOR THE SERVICE OF SUFFERING HUMANITY