डीजे और बैंडवालों की आयोग अध्यक्ष बिसेन ने सुनी पुकार,गणेशोत्सव और दुर्गोत्सव में प्रतिमा स्थापना और विसर्जन में बजाने की दी अनुमति

बालाघाट. कोरोना कॉल में पूरे लगभग डेढ़ से दो वर्षो तक डीजे और बैंडबाजों वालों को अनुमति नहीं मिलने से उनके सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया था. हर बार उनकी समस्या और राजनेता और प्रशासनिक अधिकारी उन्हें कोरोना बीमारी की आड़ लेकर आश्वासन पर आश्वासन देते आ रहे थे. अपने इसी काम से स्वयं और परिवार का जीविकोपार्जन करने वाले डीजे और बैंड संचालकों के लिए काम नहीं होने से धीरे-धीरे भुखो मरने जैसी नौबत आ गई थी, लेकिन शनिवार को नवनियुक्त पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने उनकी समस्या का निराकरण करते हुए अनुमति देने की बात कही है. हालांकि प्रशासन अधिकारी का कहना है कि भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन और दुर्गोत्सव में मां भगवती की प्रतिमा स्थापना एवं विसर्जन में डीजे या बैंड के साथ निर्धारित संख्या में ही लोग कार्यक्रम कर पायेंगे. जिसके लिए लिखित परमिशन देने से प्रशासन ने इंकार कर दिया है लेकिन मानवता के नाते छोटे स्वरूप में स्थापना या विसर्जन शोभायात्रा को रोकने से भी मना किया है. जिससे डीजे और बैंडबाजा संचालकों ने राहत की सांस ली है.

नवनियुक्त आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन से 11 सितंबर शनिवार को शहर के डीजे और बैंडबाजा संचालक युवा नेता राकेश सेवईवार के नेतृत्व में मिलने पहुंचे थे. यहां उन्होंने आयोग अध्यक्ष बनने पर गौरीभाऊ का पुष्पगुच्छ से अभिनंदन किया और आयोग अध्यक्ष गौरीभाउ को अपनी समस्या से अवगत कराया. जिनकी समस्या को जानने के बाद आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने कहा कि विगत डेढ़ वर्षो से डीजे और बैंड संचालक के काम धंधे बंद थे. अब जब शासन ने संस्थान और शैक्षणिक संस्थानांे को खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है तो संचालकों का कहना था कि हमें भी डीजे और बैंडबाजा बजाने की अनुमति प्रदान की जायें. जिसको लेकर जिला प्रशासन से चर्चा उपरांत आपदा प्रबंधन समिति की अनुमोदन की प्रत्यक्षा मंे इन्हें अपना व्यवसाय करने की अनुमति प्रदान की है. जिसके बाद डीजे और बैंड संचालकों में खुशी का माहौल है, अब वह बिना किसी व्यवधान के अपने व्यवसाय का संचालन कर पायेंगे, जिसके लिए वह लगभग दो सालों से इंतजार कर रहे थे. इस दौरान भाजपा उपाध्यक्ष संजय पप्पु गौतम, पार्षद रामलाल बिसेन, विनय जायसवाल सहित डीजे और बैंडबाजा संचालक मौजूद थे.


Web Title : DJS AND BAND KEEPERS COMMISSION CHAIRMAN BISSEN HEARS CALL, ALLOWS INSTALLATION OF STATUE AND IMMERSION IN GANESHOTSAV AND DURGA UTSAV