चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार

बालाघाट. जिले में बढ़ती चोरियों की वारदात के बीच एक अच्छी खबर यह है कि भरवेली पुलिस ने दो दिनों पहले भरवेली के वार्ड क्रमांक 20 मंे हुई चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक अपचारी बालक भी शामिल है. मिली जानकारी अनुसार भरवेली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 20 मरारीटोला में निवासरत कारीबाई के सूने मकान से सोने और चांदी के जेवरात सहित नगद रूपये की चोरी की थी. जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ गृहप्रवेश कर चोरी का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था. जिसमंे पुलिस ने मुखबिर के माध्यम से लगातार चोरी के आरोपियों की तलाश में जुटी थी. जिसमें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों को पकड़ा. जिनसे की गई पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है.  

थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पुलिस ने चोरी किये गये मशरूका में सोने, चांदी के जेवरात और नगद रूपये बरामद किये है. भरवेली पुलिस द्वारा चोरी के मामले में गिरफ्तार किये गये एक अपचारी बालक सहित मरारीटोला निवासी 30 वर्षीय कंटर उर्फ जयदी पिता टेकचंद लिल्हारे, 18 वर्षीय सागर पिता धीरन बाहेश्वर और हिरापुर निवासी राजा उर्फ मोहित पिता ज्ञानदास मानेश्वर है. चोरी के मामले में गिरफ्तार किये गये गये सभी आरोपी नवयुवा है, बताया जाता है कि अपना शौक पूरा करने के लिए आरोपियों चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. भरवेली पुलिस ने गिरफ्तार तीन आरोपियों को बालाघाट न्यायालय एवं अपचारी बालक को बाल न्यायालय में पेश किया. पुलिस ने बालिक आरोपियों की पुलिस रिमांड भी मांगी है, पुलिस का मानना है कि पूछताछ में और भी चोरियों का पता चल सकता है. इस मामले में भरवेली थाना प्रभारी और पुलिस टीम का सहयोग सराहनीय रहा.


Web Title : FOUR ACCUSED OF THEFT ARRESTED