पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण सम्मानजनक: गौरीशंकर बिसेन,आयोग अध्यक्ष गौरी भाऊ के आगमन पर निकली स्वागत रैली, जगह-जगह किया गया स्वागत

बालाघाट. प्रदेश भाजपा संगठन और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसे मैं प्रदेश के 54 प्रतिशत आबादी के पिछड़ा वर्ग के कल्याण विकास और उत्थान के लिए दृढसंकल्प के साथ पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोडुंगा. प्रदेश के हित और जनता जनार्दन के समग्र विकास की अभिकल्पना के साथ आपके सहयोग से निःसंदेह पिछड़ा वर्ग के कल्याण का सपना जरूर पूरा होगा. प्रदेश सरकार ने 27 फीसदी पिछडा वर्ग जो आरक्षण देकर जा सम्मान दिया है उसकी जितनी भी तारीफ की जाये उतनी ही कम होगी. यह बात स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए नवमनोनित पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कही.

भाजपा कार्यालय के समीप आयोजित स्वागत समारोह में आयोग अध्यक्ष बिसेन ने कहा कि विपरित स्थिति मंे भी अपने सिद्धांत को नहीं भूले. पार्टी परीक्षण करती है और समय आने पर ईनाम भी देती है. जिस तरह से मेरा आयोग अध्यक्ष बनने पर पार्टी और जिले की आम जनता ने आत्मीय स्वागत और वेलकम किया है, 1977 से 9 बार विधानसभा और 91 से चार बार लोकसभा एवं प्रदेश में दो बार केबिनेट मंत्री बनने के बाद भी इतना स्वागत कभी नहीं हुआ था. जिस तरह से प्रदेश में सत्ता का नेतृत्व परिवर्तन हुआ है, उस स्थिति का हमें अध्ययन करना चाहिये, नेतृत्व की वचनबद्वता थी कि जो सरकार बनाने साथ आये है, उन्हंे मंत्रीमंडल में शामिल करना. आज यदि मुझे यह पद मिला तो सरकार के कारण, यदि प्रदेश में हमारी सरकार नहीं होती तो यह पद भी बालाघाट को नहीं मिला होता.

उल्लेखनीय हो कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पिछड़ा वर्ग के सर्वज्ञ कल्याण के लिये एक आयोग बनाने की घोषणा की थी. जिसकी जिम्मेदारी पूर्व केबिनेट मंत्री एवं बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन को सौपी गई. जिससे उत्साहित पार्टी और जिले की जनता ने नवमनोनित आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के प्रथम नगरामन पर उनका आत्मीय अभिनंदन किया.   पूज्य सिंधी महापंचायत, अखिल भारतीय पंवार क्षत्रिय संगठन, राम मंदिर ट्रस्ट, सर्व ब्राम्हण समाज, सर्ववर्गीय कलार समाज, लोधी क्षत्रिय समाज, मरार-माली समाज, चौरसिया समाज, सिक्ख संघ पंचायत, राजपूत क्षत्रिय समाज,बौद्ध समाज, कायस्थ समाज, अग्रवाल समाज, सोनी समाज, सेन, समाज, गुजराती, गढवाल समाज, यादव समाज, कहार समाज, तेली समाज, जैन समाज, संत रविदास समाज संगठन, कुनबी समाज, मांझी मछुआ समाज, सराफा व्यापारी संघ, थोक सब्जी विक्रेता संघ, गुजरी चौक व्यापारी संघ, चेम्बर ऑफ कामर्स, जिला तैराकी संघ, टेंट डेकोरेशन समिति, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, बस ओनर एसोसिएशन और संकल्प फाउंडेशन के साथ ही भाजयुमो, भाजपा किसान मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, महिला मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा तथा व्यापारी प्रकोष्ठ समेत पार्टी के हजारों कार्यकताओं, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने आयोग के प्रथम अध्यक्ष बनने पर गौरी भाऊ के प्रथम जिला आगमन पर स्वागत और सम्मान किया और श्री बिसेन को यह महत्वपूर्ण दायित्व दिये जाने के लिए भाजपा संगठन और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति ज्ञापित किया.  

सुबह ही भाजपा का काफिला गोंदिया पहुंचा, जहां अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन की आगवानी की गई. जिसके बाद जिले की सीमा रजेगांव से जो स्वागत की सिलसिला प्रारंभ होकर सालेटेका, चिखला, सिहोरा, कन्हड़गांव, खुरसोड़ी, भमोड़ी, गोंगलई, नवेगांव और कोसमी तक चलता रहा. शहर के प्रवेश द्वार सरेखा से स्वागत की बेला में जो रंगत आई वह निरंतर हनुमान चौक, नावेल्टी हाउस चौक, महाराणा चौक, महावीर चौक, गुजरी चौक, कालीपुलती चौक, संविधान रचियता डॉ. बाबा साहेब आम्बेड़कर तक चलती रही. इन अवसरों पर नवनियुक्त राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने महापुरूषों और वीर-वीरांगनाओं के प्रतिमाओं पर माल्यार्प़ण कर विनम्र श्रद्धासुमन अर्पित किया. तद्पश्चात् जिला भाजपा कार्यालय के प्रांगण में गौरी भाऊ के सम्मान में स्वागत सत्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मंचासीन कार्यक्रम में पार्टी जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रमेश दिलीप भटेरे, आयुष एवं जलसंसाधन मंत्री रामकिशोर नानो कावरे, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष, हर्षद भाई पटले, रमेश रंगलानी, डॉ. टी. डी. वैद्य, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती लता एलकर, पूर्व सांसद के. डी. देशमुख, पूर्व विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल, भगतसिंह नेताम, ओंमकार सिंह बिसेन, राजकुमार रायजादा, जिला पंचायत प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल धुवारे, श्रीमती भारती पारधी, महेन्द्र सुराना, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, संजय खंडेलवाल, दिलीप चौरसिया, संजय मिश्रा, गौरव पारधी, संजय भाई पप्पू गौतम, आनंद कोछड़, संयोग कोचर, महामंत्री मौसम हरिनखेरे, नरेन्द्र भैरम, सुरेन्द्र गुड्डा मरकाम, जिला मंत्री श्रीमती पुष्पा बिसेन, रूपेश वैद्य, श्रीमती रंजना वैद्य, सुरेन्द्र साकरे, कुणाल एलकर, प्रीतम बोपचे, श्रीमती सुनिता बारंबै, श्रीमती पुष्पा बिसेन, जिला कोषाध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी, मीडिया प्रभारी अभय कोचर, जिला कार्यालय मंत्री सुमित यादव, जिला सह मीडिया प्रभारी हेमेन्द्र क्षीरसागर, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती निर्मला पटले, भाजयुमो गजेन्द्र भारद्वाज, अनुसूचित जाति मोर्चा शारदा शिव, पिछड़ा वर्ग जिला मोर्चा विजय खेरे, अल्पसंख्यक अध्यक्ष यासीन खान मंचासीन थे.

पार्टी द्वारा आयोजित स्वागत एवं सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे ने कहा कि आज जिस विपरित परिस्थिति में गौरीभाउ ने अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया वह सम्मान के लायक है यह मेरे लिए गर्व और गौरव की बात है. गौरी भाऊ जैसे कर्मयोगी कार्यकर्ता को केबिनेट मंत्री, संासद, विधायक, और अब राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष पद से नवाजा गया है. जिसके लिए में प्रदेश की नेतृत्व का हार्दिक आभार व्यक्त करता हॅॅू.

आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने कहा कि कर्मठता, धैर्यता, प्रतीक भाऊ को जो सम्मान मिला है, वह हम जैसे सैकड़ों कार्यकर्ताओं के लिए सम्मान की बात है. भाऊ का अपार अनुभव निःसंदेह राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग को अपने मूल उद्देश्यों को पूरा करने में कारगर साबित होंगा. जो प्रदेश के बहुसंख्यक समुदाय को शिक्षा, आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक क्षेत्रों में आगे बढ़ाने के लिए निर्णायक होंगा.  

ये रहे उपस्थित

स्वागत एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर, सतीश लिल्हारे, राजेश गोमासे, कन्हैया चौहान, योगेश लिल्हारे, दीप चौहान, पंकज गौतम, नरेन्द्र शुक्ला, योगेश शरणागत, नितेश सोलकर, राजेश मेश्राम, पवन पारधी, आलोक चौरसिया, शिव दशेरिया, विनोद हरिद्वाज, अमित बिसेन, विजय कटियार, सरवन अलवरे, मुकेश राहंगड़ाले, ज्ञानेश राहंगड़ाले, राकेश सेवईवार, श्रीमती अरूणा गजभिये, श्रीमती मिनाक्षी हरिनखेरे, श्रीमती कविता सोनेकर, श्रीमती अनिता खरे, श्रीमती किरण पंवार, श्रीमती वीणा कनौजिया, श्रीमती सरिता मात्रे, मेष देशमुख, किशोर अमूले, जितेन्द्र चौधरी, गुलशन भाटिया, अरूण राहंगड़ाले, देवीशंकर टेम्भरे, श्रीमती त्रिवेणी गोस्वमी, पुरनलाल चौधरी, झामसिंग नागेश्वर, बसंत पंवार, ओंमप्रंकाश भोयर, राजेन्दे सिंह ठाकुर, श्रीमती निषि पशीने, गणेश अग्रवाल, शैलेन्द्र शेट्टी, रामेश्वर कटरे, श्रीमती रोहिणी हरिनखेड़े, जैनेन्द्र कटरे, अक्षय कटरे, संजू डाहके, कपिल मेश्राम, संजू ब्रम्हे, भूपेन्द्रे सोहागपुरे, गोलू ठाकरे, गौरव श्रीवास्तव, प्रज्वल चौरसिया, योगेन्द्र बिसेन, रविंद्र सोनवाने, जितेन्द्र गौतम, भुवन राहंगड़ाले, अखिलेश चौरे, मनोज पारधी, पप्पू जंघेले, विनय बिसेन, रामलाल बिसेन, हिमांशु चौकसे, सोनू कसार, विनय बोपचे, योगेश नगपुरे, गगन नगपुरे, संजू वराड़े, अंकुश बाजपेयी, राम मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, योगेश मरकाम, सिद्धार्थ बाजपेयी और डिगेन्द्र गौतम सहित हजारों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

कोरोना नियम हवा-हवाई

जिले में नवमनोनित पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के बालाघाट आगमन के दौरान पार्टी और जिले की जनता के स्वागत समारोह में कोरोना के नियमों का पालन हवा-हवाई दिखाई दिया. भले ही बालाघाट में कोरोना का कोई नया केस अभी नहीं है लेकिन जानकार कोरोना से बचाव को लेकर मॉस्क और सोशल डिस्टेंस के पालन को जरूरी बता रहे है लेकिन पूरे कार्यक्रम के दौरान नियमों का पालन का असर देखने नहीं मिला.


Web Title : 27 PER CENT RESERVATION FOR BACKWARD CLASSES HONOURABLE: GAURISHANKAR BISSEN, COMMISSION CHAIRMAN GAURI BHAIS ARRIVAL WELCOME RALLY, WELCOMED FROM PLACE TO PLACE