पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरी भाऊ का आगमन आज,भाजपा कार्यकर्ता गोंदिया जाकर करेंगे भव्य अगवानी, निकलेंगी स्वागत रैली, पिछड़े वर्ग को मिला सच्चा सम्मानःभटेरे

बालाघाट. भाजपा के शीर्ष संगठन और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्वशील प्रदेश सरकार ने पिछड़ा वर्ग के शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक और सर्वांगीण विकास एवं जनकल्याण की भावना से प्रदेश में पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के आदेश जारी कर दिए है. जो पिछड़ा वर्ग के उत्थान और कल्याण के लिए मील का पत्थर साबित होगी.  

भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे ने कहा कि निःसंदेह सरकार की यह जनहितैषी घोषणा से पिछड़े वर्ग का सच्चा सम्मान है, जिसके वह वाजिब हकदार भी थे. ऐसे नवगठित पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का प्रथम अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन जैसे सुलझे हुए नेतृत्व को मिला. इससे यह आयोग अपनी संरचना और कर्तव्य, अधिकार के तहत आम जनमानस तक बड़ी सरलता से पहुंचेगा. उल्लेखनीय है कि नवनियुक्त आयोग के अध्यक्ष श्री बिसेन ने सांसद, केबिनेट मंत्री और विधायक के रहते अपने दयित्वों का बखूबी निर्वहन किया है. ऐसे बहुमुखी प्रतिभा के धनी जनमानस के मर्म को भलिभांति समझने वाले जिले के लाडले गौरी भाऊ का आज पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का अध्यक्ष बनते ही प्रथम जिला आगमन हो रहा है. बेला में भाऊ की प्रतीक्षा में टकटकी लगाये बैठे कार्यकर्ता अपने जननायक का स्वागत सत्कार करने आतुर है. क्रम में आज गणमान्य जन, सामाजिक संस्थाएं के पदाधिकारी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि भाजपा जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक रमेश दिलीप भटेरे के नेतृत्व में आज सुबह 8 बजे गोंदिया जाकर अपने जनप्रिय नेता की आत्मीय अगवानी करेंगे.  

भाजपा जिला सहमीडिया प्रभारी हेमेन्द्र क्षीरसागर ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता सुबह 7 बजे एकत्रित होकर गंतव्य के लिए जन सैलाब के साथ प्रस्थान करेंगे. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे, प्रदेश के आयुष एवं जलसंसाधन मंत्री रामकिशोर नानो कावरे, सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन, पूर्व सांसद के. डी. देशमुख, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश रंगलानी, हर्षद भाई पटेल, गोपालराव एलकर, डॉ. टी. डी. वैध, पूर्व विधायक भगतसिंह नेताम, डॉ. योगेन्द्र निर्मल, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती लता एलकर, जिला पंचायत प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन, जिला पंचायत उप प्रधान श्रीमती अनुपमा नेताम, राजकुमार राजयजादा और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश मंत्री अजय मेश्राम समेत भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रमुख तौर पर आयोजन की अगुवाही करेंगे.   

आम जनमानस और सामाजिक संस्थाएं करेगी सत्कार

गोंदिया से पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन सुबह 9 बजे कार्यकर्ताओं के जत्थे के साथ जिले की सीमा रजेगांव सुबह 9. 20 बजे पहुंचेगे. वहां से सालेटेका, चिखला, खुरसोड़ी, गोंगलई, नवेगांव और कोसमी में प्रदेश के आयुष एवं जनसंसाधन मंत्री रामकिशोर नानो कावरे के नेतृत्व में स्वागत, सत्कार समारोह किया जायेंगा. इसी प्रकार नगर के प्रवेश द्वार सरेखा सुबह 9. 30 बजे वहां से महात्मा ज्योतिबा फूले चौक, गुरूद्वारा चौक, गांधी चौक, हनुमान चौक सुबह 10 बजे, सराफा चौक, नावेल्टी हाउस चौक, नेताजी सुभाषचंद्र बोस चौक, महावीर चौक, गुजरी चौक सुबह 11 बजे, राजघाट चौक, कालीपुतली चौक, सुभाष चौपाटी दोपहर 12 बजे और डॉ. बाबा साहेब आम्बेड़क चौक में गणमान्य जन, समाजिक, शैक्षणिक, व्यापारिक, धार्मिक और अनेकों बहुउद्ेशीय संस्थाऐं, संगठनों और भाजपा कार्यकार्ताओं द्वारा गौरी भाऊ का स्वागत, सम्मान किया जायेंगा. अंत में जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में दोपहर 1 बजे स्वागत, सम्मान कार्यक्रम पार्टी के कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न होंगा. इन दौरान गौरीशंकर बिसेन जनता जनार्दन, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सभी समाजों, संघों, संगठनों, संस्थाओं तथा भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं के प्रति कृत्ज्ञता ज्ञापित करेंगे. जहां उपस्थिति जनों के सम्मान भोज का आयोजन किया गया है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे ने बड़ी संख्या में आम जनमानस और पार्टी कार्यकार्ताओं से मौजूदगी की अपील करते हुए कोरोना काल को देखते हुए मास्क, दो गज की दूरी का पालन करने की गुजारिश की है.   

Web Title : BACKWARD CLASSES WELFARE COMMISSION PRESIDENT GAURI BHAU TO ARRIVE IN GONDIA TODAY, BJP WORKERS TO RECEIVE GRAND WELCOME, WELCOME RALLY, BACKWARD CLASSES GET TRUE HONOUR