36वी विशेष भारत रक्षित वाहिनी के जवानों ने किया रक्तदान

बालाघाट. 36वी वाहिनी के सेनानी अमित कुमार (भा. पु. से) के मार्गदर्शन में जनकल्याणकारी गतिविधियों की दिशा में कार्य करते हुए वाहिनी के जवानों के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें निरीक्षक विनोद तुमराम, उपनिरीक्षक राजोल सिंह राजपूत, हरीशचन्द्र घोरमारे, संदीप घोड़ेसवार, प्र. आर धर्मेन्द्र सिंह, अनिल पवार, आनंद डहाटे, प्रेमलाल उईके, आर. मनोज पहाडे, बहादुर ठाकुर, जितेन्द्र शरणागत, अंशुल शर्मा, हेमंत बाहिया, रजनीश विश्वकर्मा, मुकेश लिल्हारे, कारूलाल कछावा, नरेन्द्र कुमार, दीपक विश्वकर्मा, रोहित चौरे, अरूण नगपुरे, राहुल नगपुरे, राजेश चौधरी, हॉक फोर्स से संजय लिल्हारे, योगेन्द्र सिंह, मनीशंकर प्रधान सहित अन्य जवानों द्वारा रक्तदान शिविर में भाग लिया गया. इस रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सालय से डॉ. उज्जवल टेंभरे, डॉ. अभिजीत बाटे, प्राजाशील डोंगरे, श्यामा घालेकर, समीक्षा मेश्राम, कामिनी पन्द्रे, डिम्पी पंचेश्वर, महेश कटरे, सूरज पवार आदि के दल द्वारा 36वी विशेष भारत रक्षित वाहिनी परिसर कनकी में कैंप लगाकर रक्तदान के आयोजन को सफल बनाया.


Web Title : 36TH SPECIAL BHARAT RAKSHIT VAHINI JAWANS DONATE BLOOD