बैहर, बिरसा, परसवाड़ा में आयोजित नेत्र शिविर में 450 नेत्र परीक्षण

बालाघाट. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसवाड़ा, बैहर एवं बिरसा में आयोजित 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक तीन दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविरो में 450 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया. जिसमें 113 मोतियाबिंद के आपरेशन देवजी नेत्रालय जबलपुर के द्वारा निःशुल्क किये गये. नेत्र शिविर का आयोजन महावीर इंटरनेशनल के ताराचंद कालूराम बाफना बालाघाट ट्रस्ट और ज्ञानचंद बाफना के द्वारा 17 अक्टूबर को परसवाड़ा 15 को बैहर एवं 16 को बिरसा में किया गया. इन तीन शिविरो में पचास से अधिक गांवों से 450 लोगों ने आकर अपना पंजीयन करवाया और निःशुल्क जांच करवाई. जिसमें 175 लोगों को चश्मे वितरित किये गये. वहीं गुरूवार को परसवाड़ा में 62 लोगों को मोबियाबिंद पाया गया. इनमें से 113 लोगों को चिन्हित कर इलाज के लिए जबलपुर भेजा गया है.  

शिविर में नेत्र सहायक डॉ. सोहन बारेकर नेत्र सहायक और देवजी नेत्रालय जबलपुर से पहुंचे डॉ. आकाशदीप, सतीश यादव ने इलाज किया. इस दौरान चेयरमेन प्रफुल्ल जैन, विशाल महानंद, पंकज जैन, संजय जैन, देवेंन्द्र कटरे, राजू यादव, मोती कोचर, सिद्धकरण कांकरिया, रामकुमार गुप्ता, जिनेन्द्र जैन, बंटी जैन, प्रवीण अग्रवाल, पप्पू जैन, संजय जायसवाल, अनिल जैन सहित अन्य लोगो का सराहनीय सहयोग रहा. आज 18 अक्टूबर को लामता में एवं 19 अक्टूूबर को किरनापुर में तथा 20 अक्टूबर को लांजी में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है.  


Web Title : 450 EYE TESTS AT EYE CAMP HELD AT BAIHAR, BIRSA, PARSWARA