जिले में 5 लाख 04 हजार 263 लोगों को लगा कोविड वेक्सीन का टीका

बालाघाट. आमजन को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए बालाघाट जिले में 18 से अधिक की आयु के लोगों को कोविड वेक्सीन का टीका लगाया जा रहा है. जिले में 12 लाख से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य के विरूद्ध 10 जुलाई तक 05 लाख 04 हजार 263 लोगों को कोविड वेक्सीन का टीका लगाया जा चकता है.

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. परेश उपलप ने बताया कि बालाघाट जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के 12 लाख से अधिक लोगों को कोविड वेक्सीन का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. बालाघाट जिले में कोविड वेक्सीन टीकाकरण 16 जनवरी से प्रारंभ किया गया है. 16 जनवरी से 10 जुलाई तक जिले के 18 वर्ष से अधिक की आयु के 05 लाख 04 हजार 263 लोगों को कोविड वेक्सीन का टीका लगाया जा चुका है. इसमें से 04 लाख 22 हजार 402 लोगों को प्रथम डोज एवं 81 हजार 861 लोगों को दूसरा डोज लग चुका है. अब तक जिले के 14 हजार 433 स्वास्थ्य कार्यकर्ता, 18 हजार 421 फ्रंटलाईन वर्कर्स को टीका लगाया गया है. जिले में 60 वर्ष से अधिक की आयु के 01 लाख 13 हजार 333 लोगों को एवं 45 से 59 वर्ष आयु के एक लाख 54 हजार 545 लोगों को कोविड वेक्सीन का टीका लगाया जा चुका है. 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 24 हजार 895 लोगों को कोवैक्सीन का टीका एवं 01 लाख 78 हजार 636 लोगों को कोविशिल्ड वेक्सीन का टीका लगाया गया है.

डॉ. उपलप ने बताया कि जिले में शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही निर्धारित दिनों में कोविड वैक्सीन टीकाकरण किया जा रहा है. अब जिले के लोगों में कोविड वेक्सीन टीकाकरण के प्रति जागरूकता आ गई है और लोग स्वैच्‍छा से टीकाकरण के लिए आ रहे है. कोविड वैक्सीन टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है. अभी कोरोना की कोई दवा नहीं आयी है. अतः इससे बचने के लिए टीका लगवाना बहुत जरूरी है.


Web Title : 5 LAKH 04 THOUSAND 263 PEOPLE VACCINATED AGAINST COVID VACCINE IN THE DISTRICT