आचार्य भगवन श्री 108 विद्यासागर जी महा मुनिराज का मनाया जा रहा 77 वां अवतरण दिवस

बालाघाट. दिगंबर जैन समाज द्वारा आचार्य भगवन विद्यासागर महामुनिराज की अज्ञानुवर्ती शिष्या आर्यिका मां सूत्रमती माता जी ससंघ के निर्देशन में धरती के देवता आचार्य भगवन श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज का 77 वां तीन दिवसीय जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. 28 अक्टूबर शनिवार से गुरुवर विद्यासागर के जयकारे के साथ संत शिरोमणि प्रातः स्मरणीय आचार्य भगवन श्री 108 विद्यासागर जी महा मुनिराज के अवतरण दिवस के अवसर पर शरद पूर्णिमा से तीन दिवसीय आचार्य श्रमण की महागाथा का आयोजन महावीर भवन में किया जा रहा है. जो कि 30 अक्टूबर सुबह 8 से 11 तक  चलेगी एवं शाम को 7 से महा आरती होगी.  

इसी कड़ी में शनिवार को शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर गुरुवर का दिवस मनाते हुए समाज के युवा वर्ग द्वारा दूध फल एवं मिष्ठान वितरण किया गया. जबकि प्रातः 9 बजे श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के सामने सखी मंडल द्वारा खीर वितरित की गई. इस दौरान पूर्व अध्यक्ष संतोष देवरिया, पूर्व उपाध्यक्ष दीपक जैन,, केंद्रीय विद्यालय पिं्रसिपल पंकज जैन, दिगंबर जैन पंचायत कमेटी, तरुण क्रांति मंच, विद्यासागर सेवा संस्थान,  विद्या पूर्ण बालिका मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे. जबकि जन्मोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन आज 29 अक्टूबर को 

प्रातः 6बजे मंदिर में अभिषेक पूजन, 7. 30 बजे महावीर भवन में आचार्य भगवन का महापूजन, 8 बजे महा श्रवण की महा गाथा का भव्य आयोजन एवं शाम 6 बजे विद्याधर की  भव्य बिनोली आशा, सपन, समीर जैन के निज निवास से बिनोली का प्रभावना वितरण किया जाएगा. समाज के सभी घरों के सामने से बिनोली सभी वर्ग के साथ शहर में घूमते हुए महावीर भवन पहुंचेगी.


Web Title : 77TH INCARNATION DAY OF ACHARYA BHAGWAN SHRI 108 VIDYASAGAR JI MAHA MUNIRAJ BEING CELEBRATED