बालाघाट और बैहर में कर्फ्यू के उल्लंघन पर एक दर्जन दुकानें सील,ईतवारी बाजार से हटाया गया अस्थायी अतिक्रमण, तराजू बाट जब्त

बालाघाट. जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम की दृष्टि से आगामी 17 मई तक लगाये गये कोरोना कर्फ्यू में दुकानों के खुलने पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही अनावश्यक रूप से बाहर घूमने और कोरोना से बचाव को लेकर जारी नियमों के उल्लंघन पर कार्यवाही सुनिश्चित की गई है, बावजूद देखने में आ रहा है कि चोरी छिपे दुकानदार दुकानों से सामानों का विक्रय कर कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देकर कोरोना चेन ब्रेक करने में अवरोध पैदा कर रहे है. वहीं अनावश्यक बाहर निकालकर लोग कर्फ्यू और कोरोना से बचाव के लिए बताये गये नियमों का पालन नहीं कर रहे है. जिस पर लगातार कार्यवाही जारी है. इसी कड़ी में 15 मई को बालाघाट में तहसीलदार रामबाबू देवांगन द्वारा कर्फ्यू का उल्लंघन करते पाये जाने पर तीन बेकरी, दो किराना दुकान एवं चार ऑटोमोबाइल दुकान को सील कर दिया है. वहीं इतवारी बाजार में अस्थाई अतिक्रमण को हटाकर व्यवस्थित किया गया. साथ ही लोगों को कर्फ्यू नियमों का पालन कर कार्य करने की समझाइश दी गई. इस दौरान नियमों का उल्लंघन करपा पाये जाने पर सब्जी दुकानदारों के तराजू बाट भी जप्त किये गये.

जबकि बैहर में कर्फ्यू और कोरोना से बचाव को लेकर जारी नियमांे का उल्लंघन करते पाये जाने पर सोनपुरी में दो और पोंडी में एक दुकान का सील किया गया है. 15 मई को एसडीएम गुरूप्रसाद ने नगर के रेडजोन क्षेत्र का निरीक्ष्ज्ञण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को घरो में ही रहने की सलाह दी. इस दौरान कर्फ्यू और कोरोना से बचाव के लिए जारी नियमों का उल्लंघन करने वालों से 5 हजार रूपये का जुर्माना भी वसुला गया. कार्यवाही में तहसीलदार ज्योति ठाकुर, थाना प्रभारी श्री ठाकुर, राजस्व, पुलिस विभाग एवं नगर परिषद के टीम मौजूद थी.


Web Title : A DOZEN SHOPS SEALED, TEMPORARY ENCROACHMENTS REMOVED FROM ITWARI MARKET, SCALES SEIZED FOR VIOLATION OF CURFEW IN BALAGHAT AND BEHAR