ट्रक से पत्थर उतारने के दौरान हादसा,मजदूर पर गिरी ग्रेनाइट पत्थरों की सिल्लियां

वारासिवनी. जिले के वारासिवनी में ट्रक से ग्रेनाइट के पत्थर उतारने के दौरान मजदूर के ऊपर पत्थरों की सिल्ली गिर जाने से मजदूर बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में वारासिवनी अस्पताल के बाद जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है.

बालाघाट मार्ग पर स्थित मयंक सेल्स में सोमवार 21 जून को शहर के ही 10 मजदूर दुकान में ग्रेनाइट पत्थर लेकर आए 10 चका ट्रक क्रमांक यूपी 94 टी 5628 से ग्रेनाइट पत्थर उतारने का काम सुबह 8 बजे से कर रहे थे. इसी दौरान दोपहर करीब 1 बजे पत्थर उतारने के दौरान अचानक ट्रक में रखी पत्थरों की सिल्लियां अचानक भरभरा कर गिर पड़ी. जिसके नीचे शहर के वार्ड 9 अयोध्या बस्ती निवासी 40 वर्षीय मजदूर विनोद प्रभु सोरले बुरी तरह से दब गया. जिसे अन्य मजदूरों द्वारा ग्रेनाईट की सिल्लियां हटाकर बाहर निकाला. घटना में गंभीर रूप से घायल मजदूर को तरह तत्काल पुलिस वाहन से वारासिवनी सिविल अस्पताल लाया गया. जहां उसकी नाजुक स्थिति के देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के बाद मौके पर लोंगो का भारी हुजूम लग गया और पत्थरों के नीचे दबे मजदूर को किसी तरह सकुशल बाहर निकालने के लिए जतन करते रहे.


Web Title : ACCIDENT WHILE UNLOADING STONES FROM TRUCK, GRANITE STONE INGOTS ON LABOURER