ट्रेन की चपेट में आए युवक की मौत, एम्बुलेंस समय पर पहुंचती तो बचाई जा सकती थी जान

बालाघाट. बालाघाट से गोंदिया की ओर जा रही यात्री ट्रेन की चपेट में आने से कोसमी पंचायत के आदर्श नगर वार्ड क्रमांक 09 निवासी 27 वर्षीय नवीन उर्फ छोटु पिता सीताराम चंदेल की मौत हो गई. घटना 01 अप्रैल की लगभग सात-साढ़े सात बजे की बीच की बताई जा रही है. बताया जाता है कि अनुसार नवीन चंदेल, सीमेंट रैक में में मजदूरी का काम करता था, जो शाम को घर के लिए सब्जी लेकर लौट रहा था. इस दौरान ही बालाघाट की ओर से गोंदिया की ओर जा रही यात्री ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसके दोनो पैर कट गए. घटना के बाद वहां भीड़ लग गई और एम्बुलेंस को इसकी सूचना दी गई. तब तक रेलवे पुलिस और ग्रामीण थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. इसी बीच उसका शव और कटे पैरो को हटाकर किनारे कर एम्बुलेंस का रास्ता देखा गया लेकिन घटना के लगभग डेढ़ घंटे बाद उस वक्त एम्बुलेंस पहुंची, जब नवीन ने दर्द से दम तोड़ दिया. फिलहाल नवीन के शव को जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है.


Web Title : YOUNG MAN KILLED AFTER BEING HIT BY TRAIN, LIFE COULD HAVE BEEN SAVED IF AMBULANCE REACHED ON TIME