नपाध्यक्ष के अल्टीमेटम के बाद भी रेलवे स्टेशन रोड का काम अधूरा, विधायक प्रतिनिधि ने पूछा क्या कार्यवाही हुई बताए नपाध्यक्ष, सड़क को लेकर बैठक में नपाध्यक्ष के गर्म तेवर अब पड़े ठंडे

बालाघाट. आचार संहिता के पूर्व 11 मार्च को नगरपालिका परिषद की आनन-फानन में हुई बैठक में जैसे ही रेलवे स्टेशन रोड के डिवाईडर मंे जीआई पोल 9 मीटर 25 नग, एलईडी स्ट्रीट लाईट 100 वॉट 60 नग, केबल, पीवीसी पाईप, एमसीबी बॉक्स 25 नग कार्य में अनुमानित लागत 10 लाख रूपये व्यय का प्रस्ताव लाया गया, वैसे ही प्रस्ताव पर चर्चा तो दूर नपाध्यक्ष ने सड़क को लेकर ही नपा  इंजीनियर की क्लास ले ली थी, उन्होंने स्पष्ट शब्दो में इंजीनियर की मार्ग निर्माण में की गई अनदेखी को परिषद के समक्ष उठाते हुए सड़क के पूरी तरह निर्माण के लिए इंजीनियर और ठेकेदार को 30 मार्च तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि यदि सड़क पूरी नहीं बनती है और पूर्व में बनकर उखड़ गई सड़क को रिनोवेशन का पूर्ण नहीं होगा तो ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड और इंजीनियर पर कार्यवाही की जाएगी. जिसके लिए उन्होंने गर्म तेवर दिखाते हुए सीएमओ को भी निर्देशित किया था लेकिन 30 मार्च को बीते दो दिन हो गए है, ना तो ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेट किया गया है और ना ही इंजीनियर पर कोई कार्यवाही की गई.  

जिस पर अब कांग्रेस ने सवाल खड़े किए है. नगरपालिका में विधायक प्रतिनिधि शफकत खान ने पूछा है कि रेलवे स्टेशन रोड को 30 मार्च तक पूर्ण नहीं करने पर अध्यक्ष ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेट करने और इंजीनियर पर कार्यवाही की बात कही थी. अध्यक्ष जी बताए कि आज कितनी तारीख है, क्या कार्यवाही हुई है. आपने क्या कहा था, याद करें और उस पर अमल करें. हालांकि इस मामले में मीडिया के सामने तो अध्यक्ष भारती ठाकुर ने कुछ नहीं कहा कि लेकिन चर्चा में बताया कि हमने ठेकेदार का राशि रोक ली है.  


Web Title : RAILWAY STATION ROAD WORK INCOMPLETE EVEN AFTER SPEAKERS ULTIMATUM, MLA REPRESENTATIVE ASKED WHAT ACTION WAS TAKEN SPEAKER IN MEETING ON ROAD SPEAKERS HOT TEMPER NOW COOLS DOWN