शेर खाल की अवैध तस्करी में संलिप्त 11 वर्षाे से फरार आरोपी गिरफ्तार

बालाघाट. बैहर पुलिस ने शेर खाल की अवैध तस्करी मंे 11 वर्षो से फरार संलिप्त आरोपी किरनापुर थाना अंतर्गत माटे निवासी 34 वर्षीय दीपक पिता गोसाई कुमरे को गिरफ्तार किया है. जिसके खिलाफ माननीय न्यायालय द्वारा फरार रहने पर स्थाई वारंट जारी किया गया था. जिसके खिलाफ माननीय न्यायालय बैहर में वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा धारा 2 (11), 50, 51,52 के तहत प्रकरण चल रहा है.  बताया जाता है कि इस मामले में अन्य आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद आरोपी दीपक, लगातार फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए अथक प्रयास किए जाने के बावजूद आरोपी की पता नहीं चल पा रहा था. वहीं माननीय न्यायालय में चल रहे प्रकरण में भी आरोपी पेश नहीं हो रहा था. जिसके चलते माननीय न्यायालय द्वारा उसके खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया गया था.  जिले के थानो में वांछित स्थाई वारंटियों और फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश के बाद बैहर पुलिस ने टीम गठित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया तो पुलिस को आरोपी के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है.


Web Title : MAN ABSCONDING FOR 11 YEARS INVOLVED IN ILLEGAL SMUGGLING OF LION SKINS ARRESTED