विशिष्ट आवासीय विद्यालयो की प्रवेश परीक्षा में लापरवाही बरतने पर प्रभारी प्राचार्य निलंबित

बालाघाट. विशिष्‍ट आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6वी में प्रवेश के लिए रविवार को परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा सामग्री प्राप्ति के लिए शासकीय हाई स्कूल मछुरदा बिरसा के प्रभारी प्राचार्य कुमुद कावड़े को 27 अप्रैल को जिला कार्यालय में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया था, किन्तु श्री कावड़े निर्धारित तिथि में कार्यालय में उपस्थित नही हो पाए. जिसकी वजह से परीक्षा सामग्री वितरण करने में बाधा पैदा हुई.

संकुल प्राचार्य शाउमावि कचनारी द्वारा भी बताया गया कि श्री कावड़े अपनी पदांकित संस्था में भी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित है. कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा परीक्षा जैसे गोपनीय कार्य को गंभीरता से न लेने तथा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में स्वेच्छाचारीता और घोर लापरवाही बरतने के मद्देनजर कुमुद कावड़े को मप्र सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1966 के उपनियम 9 के प्रावधानों के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.


Web Title : IN CHARGE PRINCIPAL SUSPENDED FOR NEGLIGENCE IN ENTRANCE EXAMINATION OF SPECIAL RESIDENTIAL SCHOOLS