चयनित विक्रेताओं से निजी स्कूल के सामग्री खरीदने के दबाव पर अंकुश लगाने की तैयारी, पाठ्य सामग्री के लिए जिले में लगेगा पुस्तक मेला

बालाघाट. नवीन शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है. सत्र प्रारंभ होते ही समस्त शासकीय एवं निजी विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य भी शुरू हो गया है. निजी विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र या अभिभावकों को पुस्तके, यूनिफार्म, टाई, बूट, कॉपी आदि के लिए चयनित विक्रेताओं से क्रय करने से बचाने के लिए प्रदेश में निजी विद्यालय अधिनियम 2017 एवं (फीस अन्य संबंधित विषयों का विनियमन) नियम 2020 प्रभावशील है. नियम 2020 की धारा-6 के अनुसार विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र या अभिभावकों को पुस्तके, यूनिफार्म, टाई, बूट, कॉपी आदि के लिए चयनित विक्रेताओं से क्रय करने के लिए बाध्य नही किया जा सकता है.

बावजूद इसके निजी विद्यालयो द्वारा ऐसा किए जाने के कारण, स्कूल शिक्षा विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही है. स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव मंजूषा विक्रांत राय ने बताया कि जिले में इस तरह की बहुत सी शिकायतें प्राप्त हो रही है.   जिसे देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने पुस्तक मेले के आयोजन से इस पर अंकुश लगाने की तैयारी की है. जिसके मद्देनजर जिले में 3 दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन शीघ्र ही किया जाएगा. जिसका उद्देश्य उचित मूल्य पर अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराना होगा. मेले में समस्त पुस्तक प्रकाशकों और स्टेशनरी विक्रेताओं को आमंत्रित किया जाएगा. ज्ञात हो कि जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत आचार संहिता लागू है. जिसका पूर्ण पालन करते हुए ही पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा.


Web Title : PREPARATIONS TO CURB THE PRESSURE OF PRIVATE SCHOOL TO BUY MATERIAL FROM SELECTED VENDORS, BOOK FAIR WILL BE ORGANIZED IN THE DISTRICT FOR STUDY MATERIAL