न्यायालय से विरत रहकर अधिवक्ताओं ने की प्रोटेक्शन एक्ट की मांग

बालाघाट. मंदसौर में अधिवक्ता युवराजसिंह चौहान की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं ने आज 11 अक्टूबर को राज्य अधिवक्ता परिषद के आव्हान पर न्यायालयीन कार्य बंद रखा और विरोध प्रदर्शन कर एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागु करने की मांग की. जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष दीनेन्द्र ज सोनवाने ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट आज तक लागु नहीं किया गया, जबकि इसको लेकर लगातार अधिवक्ता सरकार के समक्ष इस मुद्दे को उठा रहा है, अब तक सरकार द्वारा एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाये जाने से पूरे अधिवक्ता साथी आक्रोशित है. मंदसौर में अधिवक्ता की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई, जो गंभीर और निंदनीय है, सरकार जिस तरह से एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर रवैया दिखा रही है, उससे लगता है कि सरकार मूक, बधिर हो गई है. उन्होने कहा कि राज्य सरकार अधिवक्ताओं के सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठा रही है, जिससे पूरे  प्रदेश में अधिवक्ता आक्रोशित और आंदोलित है.

आज अधिवक्ताओं ने अपने आक्रोश को जाहिर करने ही न्यायालयीन कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया, जिसमें पूरे जिले के अधिवक्ता साथी शामिल रहे. इस दौरान सचिव विकास श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष शंकर कन्नौजिया, सहसचिव धनंजय देशमुख, संतोष मेश्राम, कोषाध्यक्ष संजय अग्निहोत्री, ग्रंथपाल महेन्द्र पटेल, कार्यकारिणी सदस्य मनोहकर केकती, पंचम खैरवार, राजेश पटेल, डिगम्बर ढेकवार, दिलीप चौधरी सहित अन्य अधिवक्ता साथी मौजूद थे.


Web Title : ADVOCATES ABSTAINFROM FROM COURT DEMANDING PROTECTION ACT