भारतीय सिंधु सभा के जिलाध्यक्ष बने अमर मंगलानी

बालाघाट. भारतीय सिंधु सभा के 3 वर्षीय अध्यक्षीय कार्यकाल के पूरा होने पर 30 सितंबर को सिंधु भवन में भारतीय सिंधु सभा की बैठक आहूत की गई. जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष शंकर सावरे द्वारा कार्यकाल में किये गये कार्यो को ब्यौरा पेश करते हुए सभा के नये अध्यक्ष का प्रस्ताव रखा. जिसके बाद बैठक में उपस्थित सभी सामाजिक बंधुओं ने सर्वसम्मति से सामाजिक कार्यो में अग्र्रणी भूमिका निभाने वाले अमर मंगलानी को सर्वसम्मति से भारतीय सिंधु सभा का नवमनोनित अध्यक्ष बनाया गया.  

गौरतलब हो कि अमर मंगलानी सामाजिक सेवा कार्यो में अग्रणी भूमिका निभान के साथ ही वर्तमान में झूलेलाल गेट समिति के अध्यक्ष है और वे सिंधु भवन निर्माण समिति में भी रहे है. इसके अलावा सामाजिक परिचय सम्मेलन, समाज के युवाओं को कैरियर मार्गदर्शन, स्वास्थ्य शिविर सहित अन्य सामाजिक कार्यक्रमों मंे उनकी सहभागिता रहती है. जिन्हें भारतीय सिंधु सभा का अध्यक्ष मनोनित किये जाने पर भारतीय सिंधु सभा के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है. इस दौरान बैठक में उपस्थित भारतीय सिंधु सभा के नवमनोनित अध्यक्ष अमर मंगलानी का पुष्पहार से अभिनंदन समाज के वरिष्ठ राजलदास कारडा, निर्वतमान अध्यक्ष शंकर सावरे, सुभाष छाबड़ा, संजय लालवानी, श्याम पंजवानी, मनोहर इसरानी, सुमित मंगलानी, विशाल मंगलानी, वकील वाधवा, वासुदेव, संजय जसवानी, श्याम आहुजा, अजय छाबड़ा और प्रकाश चावला सहित अन्य लोगों ने किया.


Web Title : AMAR MANGANI APPOINTED PRESIDENT OF INDUS SABHA OF INDIA