महाकौशल में रेल समस्याओं पर आंदोलन को लेकर बनी रणनीति, एकस्वर में ब्रासंस आंदोलन को साथियों का मिला समर्थन

बालाघाट. रेल समस्याओं को लेकर 27 जनवरी को ब्रासंस की बैठक सुजान धर्मशाला में कॉपरेटिव्ह बैंक पूर्व अध्यक्ष उदयसिंह नगपुरे के मुख्य आतिथ्य, कांग्रेस उपाध्यक्ष शेषराम के प्रमुख आतिथ्य एवं ब्रासंस राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप सिंह बैस की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें वर्तमान समय में घंटों देरी से चल रही यात्री ट्रेनों तथा गोंदिया, बालाघाट, जबलपुर, कटंगी, तिरोड़ी, सिवनी, नैनपुर और छिंदवाड़ा ब्राडगेज ट्रेक पर पैसेंजर ट्रेनों की समस्या पर आंदोलन प्रारंभ किए जाने जाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया.  

बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष शेषराम राहंगडाले ने बताया कि परसवाड़ा विधानसभा में 13 रेलवे स्टेशन आते है और क्षेत्र की अस्सी प्रतिशत आम जनता रेल पर निर्भर है, जो रेल अव्यवस्था से वह बेहद परेशान हैं. पूर्व सहकारी बैंक अध्यक्ष उदयसिंह नगपुरे ने कहा कि जिले की रेलसमस्याओं के कारण रेलयात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है, दो पहिये की सरकार के जनप्रतिनिधियों की निरंकुशता के कारण जिले की जनता परेशानी उठी रही है. कांग्रेस नेता अधिवक्ता अजय बिसेन ने कहा कि रेल समस्याओं के निराकरण को लेकर आंदोलन किया जाना जनहित के लिए जरूरी है. जगप्रेरणा के प्रधान संपादक आशीष वर्मा ने कहा कि गोंदिया जबलपुर ब्रॉडगेज ट्रैक को मालगाड़ियों के लिए अडानी अंबानी को बेच दिया गया है, जिससे यात्री ट्रेनों को जानबूझकर देरी से चलाने का प्रयास किया जा रहा है, जो यात्रियों के हित मंे नहीं है. समाजसेवी और आप नेता रजनीश नायडू ने कहा कि यह लड़ाई रेल की नहीं बलिक बालाघाट के विकास की लड़ाई लड़ी है. ब्रासंस राष्ट्रीय संगठन सचिव शैफाली बुधरानी ने कहा कि हमने संपूर्ण महाकौशल क्षेत्र में रेल समस्याओं को लेकर आंदोलन किये जाते रहे है और भविष्य में भी समस्या को लेकर आंदोलन किया जायेगा. किरनापुर जनपद सदस्य एवं क्रांतिकारी नेता रेखलाल बिसेन सहित सभी वक्ताओ ने एकस्वर में ब्रांस के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि ब्रासंस के साथ है.

बैठक में अधिवक्ता निखिल गौतम, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मकसूद खान, कांग्रेस महासचिव दीपक रंगारे, अधिवक्ता रजनीश राहंगडाले, मधु बिसेन, नदीम कुरैशी सुखचंद उइके, जयकृष्ण डिंगरू, ओमप्रकाश जयसवाल, विनोद बंशकार,पार्षद प्रवीण मदनकर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पन्नालाल कुतराहे, कांग्रेस संगठन मंत्री विक्रम पांडे, परसवाड़ा ब्लाक कांग्रेस महासचिव संतोष पारधी, जिला कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अमर बिसेन, दिव्यांग जन जिला अध्यक्ष अमन नामदेव, जिला मजदूर संघ अध्यक्ष सूरज वादगुनेरे, धर्मराज बिसेन, हरिप्रसाद दमाहे, आदित्य पटले,जयपाल मंगलानी, अमर मंगवानी, नंदू गंगवानी, पूर्व पार्षद अशोकसिंह बैंस, हिमांशु वासनिक, अजय मनेश्वर, आदित्य कामली, बादल बिसेन, जतिन जैन, नितिन राऊत, पीयूषसिंह, संदीप कठाने एवं बड़ी संख्या मंे लोग उपस्थित थे.


Web Title : BRASONS MOVEMENT GETS SUPPORT FROM COLLEAGUES IN EKSAULT, STRATEGY FOR MOVEMENT ON RAIL PROBLEMS IN MAHAKAUSHAL