सीईओ पटले ने किया धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण, शासन के मापदंड अनुसार खरीदी के दिए निर्देश, 2418 किसानो ने बेचा धान

बालाघाट. कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक डॉ. गिरिश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित सीईओ आर. सी. पटले द्वारा 13 दिसंबर को किरनापुर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वारा कैप में प्रारंभ की गई धान खरीदी केंद्रों बड़गांव, वारा, किरनापुर, बिनोरा का निरीक्षण किया और धान लेकर पहुंचे किसानों से चर्चा की. साथ ही खरीदी गई धान की गुणवत्ता की जांच नमी मापक यंत्र से करवाकर देखी गई. साथ ही उन्होंने किसानों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्धता का भी जायजा लिया गया. उन्होंने बोरियो में नियमानुसार टैग, सिलाई, किसान कोड को लेकर आवश्यक निर्देश गए.  

श्री पटले ने निर्देशित किया कि धान उपार्जन का कार्य शासन के नियमो के अनुरूप करे. खरीदी केंद्र प्रभारियों, डाटा आपरेटरो से भी सीईओ ने कहा कि छन्ना और ब्लोअर खुले स्थान में रखे. इस दौरान शाखा प्रबंधक सुनील राहंगडाले उपस्थित थे. श्री पटले ने इस दौरान क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ऐसे बड़े किसानों जिनके द्वारा स्लॉट बुकिंग करवाई गई है, की जानकारी भी ली. साथ ही उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि डे-क्लोजिंग का कार्य प्रतिदिन पूर्ण करे. जिसके महत्व को भी समझाया गया.

2418 किसानों से हुई धान खरीदी

जिले में बनाए गए 181 धान खरीदी केंद्रों में 117596 किसानों के द्वारा करवाया गया है. जबकि 13 दिसंबर तक 18121 किसानों ने स्लॉट बुकिंग किया है. इसके साथ ही 2418 किसानों ने 99422. 04 क्विंटल धान विक्रय किया है.



Web Title : CEO PATLE INSPECTS PADDY PROCUREMENT CENTERS, GIVES INSTRUCTIONS TO PURCHASE AS PER GOVERNMENT NORMS, 2418 FARMERS SOLD PADDY