कोहरी समाज को केबिनेट मंत्री बिसेन का आश्वासन मंजूर नहीं, हड़ताल जारी रखने का ऐलान

बालाघाट. केन्द्र की ओबीसी सूची मंे कोहरी समाज को शामिल किये जाने की मांग को लेकर विगत एक सप्ताह से  कोहरी समाज कटंगी के बोनकट्टा में आंदोलनरत है. जिनसे गत 17 सितंबर को सायंकाल 7 बजे केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन मुलाकात करने वाले थे. जिसका इंतजार हजारों सामाजिक लोग उपस्थित थे लेकिन लगभग ढाई घंटे देरी से पहुंचे केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन से कोहरी समाज को कोई ठोस आश्वासन मिलने की उम्मीद थी लेकिन केबिनेट मंत्री से चर्चा के बाद भी सामाजिक लोगों में निराशा छाई रही. सामाजिक लोगों के कोहरी समाज को केंद्र सरकार की पिछड़ा वर्ग की सूची में सम्मिलित किये जाने के कार्यवाही के सवाल पर मंत्री बिसेन ने बताया गया की उनके हाथों के तहत किसी भी तरह का ज्यूडिशियल पॉवर नही होने के कारण किसी जाती जोड़ना या विलोपित करना उनके बस में नही है. वह एक नाममात्र अध्यक्ष बने थे. उन्होंने धरना प्रदर्शन को स्थगित कर आगे की कार्यवाही के लिए मौखिक आश्वासन देकर कोहरी समाज को सांत्वना देने का प्रयास किया गया.

हालांकि मंत्री बिसेन ने कोहरी समाज के प्रतिनिधि मंडल को भोपाल बुलाकर आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है. जिसके बाद बहुद्देशीय कोहरी समाज संगठन का प्रतिनिधि मंडल भोपाल के लिए रवाना हो गया. हालांकि एक सप्ताह से आंदोलनरत बहुद्देशीय कोहरी समाज संगठन ने साफ कर दिया है कि जब तक कोहरी समाज को केंद्र की सूची मंे सम्मिलित किया जाता है, तब तक द्वारा बोनकट्टा बैरियर चौक पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.


Web Title : CABINET MINISTER BISENS ASSURANCE TO KOHARI COMMUNITY NOT ACCEPTED, ANNOUNCES TO CONTINUE STRIKE