कांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा के युवा कांग्रेस समन्वयक बने तबरेज खान

बालाघाट. कांग्रेस द्वारा 19 सितंबर से पूरे प्रदेश में प्रत्येक जिले और विधानसभा में जनाक्रोश यात्रा निकाली जा रही है. जिसमें जनाक्रोश यात्रा के सफलत आयोजन के लिए बालाघाट के युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष तबरेज तब्बु पटेल को जिला युवा कांग्रेस बालाघाट का समन्वयक नियुक्त किया है.  समन्वयक की जिम्मेदारी मिलने पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष तबरेज तब्बु पटेल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कार्य है, जिसका वह पूरी कर्मठता से निर्वहन करेंगे. उन्होंने कहा कि विगत 18 वर्षो से प्रदेश में भाजपा की सरकार है लेकिन सत्तारूढ़ भाजपा सरकार अब निरंकुश, बेरहम और तानाशाह हो चुकी है, जिससे प्रदेश का हर वर्ग परेशान और भयभीत है. जनता में व्यापक स्तर पर जन-आक्रोश है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में जन-आक्रोश यात्राए प्रारंभ की जा रही है. जिसकी शुरूआत 19 सितंबर से होगी. जो हर जिले और विधानसभा में पहुंचेगी.  


Web Title : TABREZ KHAN APPOINTED YOUTH CONGRESS COORDINATOR FOR CONGRESSS JAN AKROSH YATRA