नगर में निकली चुनरी यात्रा, माँ काली और दुर्गा प्रतिमाओं को भेंट किया चुनरी श्रृंगार

कटंगी. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शहर के वार्ड क्रंमाक 11 हनुमान मंदिर प्रांगण से धर्मप्रेमियों एवं माता रानी के अन्नय भक्तों द्वारा चुनरी यात्रा निकाली गई थी. चुनरी यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर स्थानीय वार्डवासियों एवं भक्तों के द्वारा माँ जगदम्बा की पूजा अर्चना की गई.

इस मौके पर मुख्य रुप से समाजसेवी विजयसिंह सरस्वार, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती केसर बिसेन, युवा नेता प्रशांत मेश्राम, नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी संजय चौकसे, संजय सोनी, सुरेश शर्मा शामिल रहे. पूजा अर्चना के पश्चात एवं चुनरी यात्रा के शुभारंभ से पूर्व स्थानीय युवाओं द्वारा हैरतअंगेज कारनामों का प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद डीजे की धून पर आकर्षक झांकियों के साथ चुनरी यात्रा नगर भम्रण के लिए रवाना हुई. जिसमें सर्वप्रथम कहारी मोहल्ला स्थित माँ भवानी की प्रतिमा को श्रृंगार एवं चुनरी अर्पित की गई. यहां से देवी भक्तों का जत्था चुनरी यात्रा लेकर शिव मंदिर कटंगी पहुंची. जहां माता महाकाली को श्रृंगार और चुनरी भेंट की गई. इसके बाद भक्तों ने तुमसर रोड़ पर उत्कृष्ट विद्यालय के सामने, पुराना रेलवे स्टेशन, गांधी चौक, छतेरा रोड़ में कन्या शाला के पास विराजी माँ दुर्गा प्रतिमाओं को भी चुनरी अर्पित की. इसके बाद माता मंदिर मुंडीवाड़ा में भक्तों ने माँ दुर्गा को श्रृंगार और चुनरी भेंट की गई. इन सभी देवी पंडालों में माता रानी की प्रतिमाओं को चुनरी अर्पित कर चुनरी यात्रा वार्ड क्रंमाक 11 पहुंची, जहां यात्रा का समापन किया गया. इस चुनरी यात्रा के दौरान पुराने पेट्रोप पंप चौक में पत्रकार राकेश शर्मा और सुरजीतसिंह ठाकुर द्वारा महाप्रसादी का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर धर्मप्रेमियों ने प्रसादी ग्रहण किया. इस चुनरी यात्रा को सफल बनाने में हनुमान मंदिर हीवरटोला समिति एवं नगर के समस्त धर्मप्रेमियों का सराहनीय सहयोग रहा.


Web Title : CHUNARI YATRA IN THE CITY, MAA KALI AND DURGA IDOLS PRESENTED WITH CHUNARI MAKEUP