शहर कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों की घोषणा

बालाघाट. कांग्रेस में सक्रिय लोगों को कार्यकारिणी में स्थान देकर उन्हें कार्य की जवाबदारी दी जा रही है. इसी कड़ी में 06 अक्टूबर को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं विधायक संजय उईके की अनुमति एवं जिला संगठन मंत्री शफकत खान की अनुशंसा पर  शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम पंजवानी ने शहर कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों की घोषणा की है. जिसमें उपाध्यक्ष शैफाली बुधरानी, शब्बीर मंसुरी, चंदा धुवारे, धर्मेन्द्र बोपचे, रामसिंग भाटिया, राजू यादव, अनिल पप्पू जायसवाल, तुषार डहाके, मीनु गनी, आर. के. हुमनेकर, कुंवरसिंह लाखा, सचिव प्रवीण मदनकर, जितेन्द्र बाबुल कवाचे, आशुतोष डहरवाल, जयदीप परिहार, विनोद बंशकार, गौरव नगपुरे, महामंत्री डॉ. मुकेश वरकड़े, प्रेम चौकसे, मुकेश यादव, सुरेश बारमाटे, कार्तिक फुलसुंघे, बबलू नेमा, शैलेन्द्र सेन, आजम खान, रज्जाक खान, शिवम शर्मा, फिरोज अल्लारक्खा, पवन बेलवंशी, साजिद खान, आकाश आहुजा, शक्ति कसार, हीरालला मदनकर, दीपिका सोनवाने, कोषाध्यक्ष हरमिंदर सिंह भाटिया एवं विधि सलाहकार ऋषि मिश्रा को बनाया गया है. सभी पदाधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वह शहर में जन-जन तक कांग्रेस की रीति-नीति को लेकर जायें और आगामी चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को जीताने और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का दायित्व पूरी कर्मठता के साथ निभाये.  


Web Title : CITY CONGRESS COMMITTEE OFFICE BEARERS ANNOUNCED