कीटनाशक से किसान की मौत

बालाघाट. लालबर्रा थाना अंतर्गत धपेरा मोहगांव निवासी किसान की कीटनाशक से 06 अक्टूबर की अलसुबह जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई. मृतक दयाराम पिता कुंवरलाल बिसेन के साले मेहरबान की मानें तो गत 05 अक्टूबर को खेत में लगी फसल के जीजाजी दयाराम कीटनाशक दवा का छिड़काव करने गये थे. जहां से अपरान्ह 04 बजे घर आने के बाद हाथ, मुंह धोकर खाना खाने के बाद टीव्ही देख रहे थे, इस दौरान उन्हें हल्का सिरदर्द होने पर वह सो गए. अलसुबह लगभग 04 चार बजे बहन देखा तो जीजाजी को पसीना आ रहा था और उनकी तबियत खराब हो गई थी. जिसके बाद मोहल्ले वालों को उठाकर एम्बुलेंस की मदद से उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया. जिनकी यहां ईलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतक दयाराम की एक बेटा और एक बेटी है. बेटा, काम करने हैदराबाद गया है, जबकि बेटी पढ़ रही है. मृतक दयाराम की तहरीर के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले की अग्रिम जांच अस्पताल चौकी पुलिस की डायरी के आधार पर संबंधित थाना पुलिस द्वारा की जायेगी.


Web Title : FARMER DIES OF PESTICIDE POISONING