सीएम ने फिर पूर्व विधायक रमेश भटेरे को कर दिया चर्चित

बालाघाट. लांजी क्षेत्र के पूर्व विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे, चुनाव में टिकिट वितरण को लेकर खासे चर्चित रहे. जिनको लेकर ना जाने कितनी खबरें अखबारों और चैनलों पर चली. लांजी टिकिट वितरण के बाद पूरे जिले में यदि कहीं सबसे ज्यादा विरोध देखने को मिला था तो वह लांजी क्षेत्र था, जहां पूर्व विधायक रमेश भटेरे, स्वयं इसकी अगुवाही कर रहे थे. जिससे ऐसा माना जा रहा था कि वह अब रण नहीं छोंडेगे, लेकिन जिस तरह से रण-छोड़ कर वहां वापस लौटे, उसकी संभावना ना तो उनके समर्थको और कार्यकर्ताओं को थी. हालांकि मीडिया यह जानता था कि देर-सवेर, पूर्व विधायक के विरोध की हठधर्मिता, कटी पतंग की तरह लहराते हुए जमीन पर आ गिरेगी और यह हो भी गया. उम्मीद थी कि विरोध का रण-छोड़ने वाले अब प्रत्याशी के साथ नजर आएंगे लेकिन वह अपनी विधानसभा छोड़ इन दिनों बालाघाट और वारासिवनी क्षेत्र में सक्रिय दिखाई दे रहे है, जिससे वह फिर काफी समय बाद चर्चा में आए, लेकिन शुक्रवार 10 नवंबर को बालाघाट और परसवाड़ा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने एक बार फिर उन्हें चर्चा में ला दिया. यहां मुख्यमंत्री ने जब मंच में बैठे पार्टी नेताओं का नाम लेना शुरू किया तो पूर्व विधायक रमेश भटेरे को मुख्यमंत्री ने आदेश नेता और कार्यकर्ता बताते हुए उनके सम्मान और स्थान का स्वयं ध्यान रखने की बात कही. जिससे वह प्रत्याशियों के बाद इकलौते, ऐसे पार्टी नेता रहे, जिन्हें उस मंच पर मुख्यमंत्री की तवज्जो मिली. जिससे एक बार फिर वह चर्चा में है.


Web Title : CM AGAIN MADE FORMER MLA RAMESH BHATARE FAMOUS