कलेक्टर और एसपी के हस्ते होगा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का पुरस्कार वितरण

बालाघाट. आगामी 24 दिसंबर को गायत्री परिवार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा वर्ष 2023-24 का पुरस्कार वितरण किया जाएगा. जिसमें बतौर अतिथि कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ उपस्थित रहेंगे और इनके हस्ते प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा. उक्ताशय की जानकारी गायत्री परिवार के वरिष्ठक संरक्षक महेश खजांची ने देते हुए बताया कि गायत्री परिवार के एक प्रतिनिधिमंडल ने 11 दिसंबर को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर आगामी समय में आयोजित होने वाले विशाल पुस्तक मेला, अखंड ज्योति पाठक सम्मेलन, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा पुरस्कार वितरण समारोह एवं मातृशक्ति सम्मेलन की जानकारी दी और उनसे निवेदन किया कि पुरस्कार वितरण समारोह में आप अपनी उपस्थिति दे. जिस पर दोनो ही अधिकारीद्वय ने अपनी सहर्ष स्वीकृति प्रदान की.

संरक्षक महेश खजांची ने बताया कि कोरोना काल के बाद एक बार फिर आगामी 24 से 31 दिसंबर के बीच विशाल पुस्तक मेले का आयोजन संस्कृति संस्कार हॉल गायत्री शक्तिपीठ प्रेमनगर बालाघाट में किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन गायत्री तपोभूमि मथुरा के व्यवस्थापक ईश्वर शरण पाण्डेय, परीक्षा के प्रदेश प्रभारी सीताराम चौधरी एवं प्रांतीय समिति सदस्य डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति इंजीनियर दिवाकर सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बी. एम. शरणागत, नपाध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत ठाकुर एवं उद्योगपति किरण भाई त्रिवेदी के आतिथ्य में किया जाएगा.  


Web Title : COLLECTOR AND SP TO DISTRIBUTE PRIZE OF INDIAN CULTURE KNOWLEDGE TEST