प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल को सर्व ब्राम्हण समाज अध्यक्ष राजेश पाठक ने बधाई

बालाघाट. समाजसेवी और सर्व ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष राजेश पाठक ने भोपाल में 11 दिसंबर को राजेन्द्र शुक्ल को उपमुख्यमंत्री बनाए पर बधाई दी. इस दौरान उन्होंने उनसे अनेक विषय पर चर्चा की. गौरतलब हो कि 11 दिसंबर के बाद पर्यवेक्षक टीम ने विधायक दल की बैठक के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पद मोहन यादव की घोषणा की. इसके साथ ही प्रदेश में दो उप-मुख्यमंत्री,ं जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ल को बनाया गया है. ब्राम्हण समाज से राजेन्द्र शुक्ल को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर सर्व ब्राम्हण समाज अध्यक्ष राजेश पाठक ने भोपाल में राजेन्द्र शुक्ल को गुलदस्ता भंेटकर उन्हें उप-मुख्यमंत्री बनाए जाने की बधाई दी. सर्व ब्राम्हण समाज अध्यक्ष राजेश पाठक ने कहा कि निश्चित ही ब्राम्हण समाज को प्रतिनिधित्व देकर भाजपा केन्द्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने साबित कर दिया कि वह हर वर्ग के लिए कार्य करती है और वह कार्यकर्ताओं की पार्टी है. एक कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बना दिया गया. ब्राम्हण समाज से आने वाले राजेन्द्र शुक्ल को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर सर्व ब्राम्हण समाज महासचिव अजय मिश्रा, आदित्य पंडित, अशोक दुबे, अन्नपूर्णा तिवारी, महिला मंडल अध्यक्ष संध्या दीक्षित, कौशल्या पाठक सहित सर्व ब्राम्हण समाज ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है.  


Web Title : SARV BRAHMIN SAMAJ PRESIDENT RAJESH PATHAK CONGRATULATES DEPUTY CHIEF MINISTER RAJENDRA SHUKLA