टिटवा के पास सड़क हादसा, एक युवक की मौत

बालाघाट. जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है. 06 मार्च की देररात टिटवा में चौपहिया वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से 25 वर्षीय निहाल उर्फ गोलु पिता महेश अग्रवाल की मौत हो गई. जबकि उसके साथ बैठे हार्दिक गोस्वामी, वेदांत भटेरे और पलाश सोनी को भी चोटें आई है. बताया जाता है कि सभी युवक, वाहन से विवाह समारोह में शामिल होने परसवाड़ा जा रहा था. इस दौरान ही यह हादसे सामने आया है. हालांकि वाहन कैसे असंतुलित होकर पलट गया, यह अभी साफ नहीं है लेकिन आशंका जाहिर की जा रही है कि सड़क पर एकाएक आए वन्यप्राणी को बचाने की चक्कर में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और स्टेयरिंग से निहाल को चोटें आने पर उसकी मौत हो गई. फिलहाल घटना के बाद मृतक युवक निहाल का शव जैसे ही अस्पताल पहुंचा, वहां भीड़ लग गई. घटना की जानकारी के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने शव बरामद कर उसे सुरक्षित फ्रिजर में रखवा दिया है. जिसके शव का आज 07 मार्च को पीएम कराया जाएगा.


Web Title : YOUTH KILLED IN ROAD ACCIDENT NEAR TITWA