आरक्षक भर्ती परीक्षा की डाउट क्लासेंस प्रारंभ

बालाघाट. कोरोना कॉल के बाद प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए प्रजस इंस्टीट्यूट द्वारा डाउट क्लासेंस का प्रारंभ किया जा रहा है. प्रजस इंस्टीट्यूट के संचालक सचिन मेश्राम ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आरक्षकों की भर्ती के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके चलते आरक्षक भर्ती परीक्षा की तैयार कर रहे प्रतिभागियों के लिए प्रजस इंस्टीट्यूट संस्थान से जुड़े और नये प्रतिभागियों के लिए डाउट क्लासेंस प्रारंभ कर रहा है. जिसमें शामिल होकर प्रतिभागी, आरक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर अपने डाउट का हल प्राप्त कर सकते है. संचालक सचिन मेश्राम ने बताया कि प्रजस इंस्टीट्यूट द्वारा छात्रों के हितो को ध्यान में रखते कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए क्लासेंस प्रारंभ की जा रही है, जिसमें प्रतिभागी शामिल होकर इसका फायदा ले सकते है और भविष्य में आयोजित होने वाली आरक्षक भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते है.


Web Title : COMMENCEMENT OF DOUT CLASSIFICATION OF CONSTABLE RECRUITMENT TEST