कांग्रेस प्रवक्ता विशाल ने किया सांकेतिक जल सत्याग्रह, वैनगंगा नदी के छोटे पुलिया में अल्पकालिक बांध बनाकर जल रोकने की मांग

बालाघाट. जिले सहित नागरिकों से जुड़ी समस्याओं को उठाने वाले कांग्रेस प्रवक्ता विशाल बिसेन ने शहरी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति उपलब्धता को बनाये रखनी वाली जल जीवनदायिनी वैनगंगा नदी के छोटे पुलिया में घटते जलस्तर को देखते हुए अल्पकालिक बांध बनाकर जलप्रवाह को रोकने की मांग को लेकर छोटे पुलिया के पास सांकेतिक रूप से दो घंटे का जल सत्याग्रह का प्रशासन और नगरपालिका प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया.

जिनके साथ उनके और भी साथी हिमांशु जैन, मनोहर कसार, पुनीत श्रीवास्तव, कुणाल लिंगम, तरूण रावते, तौसिफ जुबिन, शिवांक ठाकुर, रूबी अली, लकेश कुशरामे, अनिल बनोटे, डॉ. अशोक कुमार गुप्ता, अबू शाह सहित अन्य साथी मौजूद थे. कांग्रेस प्रवक्ता विशाल बिसेन ने कहा कि बालाघाट की जीवनदायिनी वैनगंगा नदी का जलस्तर तीव्र गति से घट रहा है. प्रत्येक वर्ष नगरीय प्रशासन द्वारा नदी पर स्थित छोटे पुलिया में अल्पकालिक बांध बनाकर जलप्रवाह को रोकने का काम किया जाता है. परंतु वर्तमान में प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीे दिये जाने के कारण वैनगंगा नदी का जलस्तर लगातार घट रहा है. उन्होंने बताया कि वैनगंगा नदी का पानी बालाघाट नगर एवं वारासिवनी नगर को जलप्रदाय का मुख्य स्रोत है. उन्होंने कहा कि वैनगंगा नदी के छोटे पुलिया में पानी को रोकने अल्पकालिक बांध बनाये जाने की मांग को लेकर आज सुबह 9 से 11 बजे तक सांकेतिक जल सत्याग्रह किया गया. जिसमें लोगों ने शामिल होकर आवाज बुलंद की.  

कांग्रेस प्रवक्ता विशाल बिसेन द्वारा वैनगंगा नदी के छोटे पुलिया में पानी को रोकने अल्पकालिक बांध बनाये जाने की मांग को लेकर किये गये आंदोलन के बाद मुख्य नगरपालिका गजानन नाफड़े ने कहा कि चूंकि वहां गेट लगाना संभव नहीं है, पत्थरों के बीच बने खांचे क्षतिग्रस्त हो गये है. वैनगंगा नदी के छोटे पुल पर पानी रोकने रेत की बोरियों को रखा गया है, जिसके नीचे से पानी रिस रहा है, जिसे बंद करने के निर्देश दिये है. जतस्त्रोत को बनाये रखने को लेकर नपा गंभीर है.


Web Title : CONGRESS SPOKESPERSON VISHAL SEEKS TO HALT WATER BY SYMBOLIC JAL SATYAGRAHA, SHORT TERM DAM IN SMALL CULLIA OF VANANGA RIVER