राज्य विडियो कान्फेंस का समन्वयको ने किया बहिष्कार

बालाघाट. वेतन विसंगति को लेकर विकासखण्ड समन्वयक संघ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण मध्यप्रदेश के आव्हान पर बालाघाट जिले में सोमवार 11 नवम्बर को सामूहिक हड़ताल पर रहे तथा राज्य स्तर से आयोजित विडियो कान्फेंस का सामूहिक बहिष्कार किया गया.  

विकासखण्ड समन्वयक संघ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश मालवीय ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत कार्य करने वाले विकासखण्ड समन्वयक पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करते है तथा शासन की इस महत्वपूर्ण योजना को धरातल पर सफल करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते है. शासन द्वारा कुछ समय पूर्व स्वच्छ भारत मिशन के विकासखण्ड समन्वयको का मानदेय बढ़ाया गया परंतु प्रधानमंत्री आवास योजना को विकासखण्ड समन्वयको का मानदेय नही बढ़ाकर उनका मनोबल गिराया है. जबकि दोनो योजनाओ के विकासखण्ड समन्वयको की ज्वानिंग लगभग साथ में हुई थी. उन्होंने बताया कि इसके लिए पूर्व में भी विडियो कान्फ्रेंस एवं पत्र के माध्यम से प्रदेश स्तर के अधिकारियों को अवगत कराया गया था परंतु आज तक वेतन विसंगति दूर नही हो पाई है तथा प्रधानमंत्री आवास के विकासखण्ड समन्वयक पुराने मानदेय पर ही कार्य कर रहे है. योजना में विकासखण्ड समन्वयक द्वारा सबसे अधिक कार्य एवं परिश्रम किया जाता है, उसके बावजूद भी राज्य स्तर से दिये जाने वाले पुरूस्कारो में विकासखण्ड समन्वयको का नाम नही दिया जाता है. संगठन की मांग की है कि पीएमएवाय के विकासखण्ड समन्वयक का मानदेय 9300-34800-4200 पे ग्रेड के अनुसार दिया जायें.


Web Title : COORDINATION OF STATE VIDEO CONFERENCE BOYCOTTED