मंसुरी वेलफेयर सोसायटी ने किया निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ

बालाघाट. जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जहां विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन किये गये, वहीं मंसुरी वेलफेयर सोसायटी द्वारा निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया गया. नगर के पुराना मटन मार्केट के समक्ष खोले गये सिलाई सेंटर के शुभारंभ के दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष मंसुरी वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष हाजी सुभान मंसुरी, सचिव हाजी अब्दुल खालिक कुरैशी, सहसचिव मुबारक मंसुरी, युसुफ जई, सदस्य अब्दुल कयुम कुरैशी, हमीद दिवान साहब, मो. खलील कुरैशी, निजाम कुरैशी, अब्दुल राजिक कुरैशी और कारी कलीमुल्लाह साहब मौजूद थे.  

गौरतलब हो कि मंसुरी वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रारंभ किये गये निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र के बारे में अवगत कराते हुए सचिव हाजी अ. खालिक कुरैशी ने बताया कि सिलाई सेंटर में समाज की उन महिलाओं को सिलाई, प्रशिक्षण जैसे स्वरोजगार से जोड़ना है जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है. यदि वह प्रशिक्षित होती है तो निश्चित ही परिवार को साथ लेकर चलने में मददगार साबित होगी. सिलाई, भी एक बड़ा व्यवसाय है, जिसे यदि अच्छे से किया जायें तो एक सुखद परिणाम प्राप्त होते है. उन्होंने बताया कि सिलाई सेंटर में बच्चों और महिलाओं के सभी प्रकार के कपड़ो की सिलाई का कार्य प्रशिक्षक द्वारा सिखाये जायेंगे.  

जानकारी देते हुए संस्था के प्रवक्ता शकील मंसुरी ने बताया कि सिलाई सेंटर के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों के साथ अंजुमन इस्लामिया कमेटी अध्यक्ष हाजी अनीश मेमन द्वारा फीता काटकर किया गया. इस दौरान जामा मस्जिद बालाघाट ईमाम जाहिद रजा, मुन्नाभाई मंसुरी, शेरखान साहब, इकबाल अंसारी, शब्बीर कुरैशी, फैज मोहम्मद, इरफान मंसुरी, इमरान मंसुरी, पार्षद शाबिर मंसुरी मौजूद थे.


Web Title : MANSURI WELFARE SOCIETY LAUNCHES FREE SEWING TRAINING CENTRE