कोरोना अपडेट: 101 मरीज स्वास्थ्य होकर लौटे घर, 42 नये मिले पॉजिटिव

बालाघाट. जिले में शनैः शनैः कोरोना की रफ्तार कम होते जा रही है इसी कड़ी में 23 मई को जिले के 45 मरीजों के सेंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जिससे जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 658 हो गई है. 23 मई को 101 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी (डिस्चार्ज) दे दी गई. जिले में 23 मई तक कुल 8876 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 8158 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिले मे 23 मई तक 60 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. कोरोना पॉजिटिव 658 मरीजों में से 559 मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है, 7 मरीजों को अस्पताल के आईसोलेशन बेड पर, 82 मरीजों को आक्सीजन सप्लाई वाले बेड पर और 10 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है. बालाघाट जिले में 23 मई 2021 तक कोरोना टेस्ट के लिए 129511 सेंपल लिए जा चुके हैं. जिले के अस्पतालों में कोरोना के संभावित 73 मरीज भर्ती हैं. 23 मई को कोरोना टेस्ट के लिए 1198 सैंपल एकत्र किए गए हैं और 1261 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है.


Web Title : CORONA UPDATE: 101 PATIENTS RETURN HOME AFTER HEALTH, 42 NEW POSITIVE