मंत्री कावरे ने गेहूं खरीदी केंद्र शेरपार की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बालाघाट. विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा के दौरे पर पहुंचे मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने 24 मई को गेहूं खरीदी केंद्र शेरपार परसवाड़ा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. गेहूं खरीदी केंद्र पर खरीदे जा रहे गेहूं की क्वालिटी चेक की. मौके पर मौजूद किसानों के साथ चर्चा कर गेहूं खरीदी के संबंध में प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए.  

मंत्री श्री कावरे ने कहा कि जब तक किसान का एक-एक दाना नहीं खरीद लिया जाता तब तक खरीदी प्रारंभ रहेगी. इस अवसर पर बालाघाट कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, एसडीएम गुरु प्रसाद, एसडीओपी आदित्य मिश्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत परसवाड़ा श्री जयदेव शर्मा, तहसीलदार नितिन चौधरी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश मसराम, योगश शरणागत, जनपद अध्यक्ष सुशीला सरोते, समलसिह धुर्वे, पीतम बोपचे, तुलसीराम बघेल, कौशल बिसेन, उक्कनलाल टेमभरे, ईमरत उईके, शिखरचंद बोरिकर,सरपंच रमेश धुर्वे, दशवंती मसराम, विमल जैन, हिरदेशाय हिरवाने, नरेन्द्र पटले, महेन्द्र तिवारी, कमलेश सेलोकर,नारायण जायसवाल, मुन्ना साकरे, डिगेन्द्र गौतम उपस्थित थे.


Web Title : MINISTER KAVRE TAKES STOCK OF ARRANGEMENTS AT WHEAT PROCUREMENT CENTRE SHERPAR