मतदान केन्द्र की गोपनियता भंग करने के मामले में अपराध दर्ज

बालाघाट. सोशल मीडिया में कुछ मतदाताओं द्वारा मतदान करने की गोपनियता को वायरल किए गया था. जिसकी जानकारी के बाद इसे गंभीरता से लेते हुए एआरओ एसडीएम गोपाल सोनी ने मामले में कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कराई है.  गौरतलब हो कि मतदाताओं को मतदान केन्द्र में मोबाईल ले जाना प्रतिबंधित किया गया है. बावजूद कुछ लोग, सुरक्षा को धोखा देकर मतदान केन्द्र तक ना केवल मोबाईल लेकर गए बल्कि मतदान करते हुए वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में डालकर वायरल कर दिया.  जिसमें एआरओ गोपाल सोनी ने वायरल वीडियो के मामले में कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कराई है.

एआरओ एसडीएम गोपाल सोनी ने बताया कि मतदान केंद्र क्रमांक-195 शा. पॉलीटेकनिक पश्चिमी भाग और 242 शा. नेहरू शा. नवीन कक्ष में बने बूथ के वीडियो वायरल करने पर पुलिस में वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. दोनों मतदान केंद्रों के वायरल वीडियो में मतदान की गोपनीयता भंग करने पर आरपी एक्ट की धारा-128 का उल्लंघन पाए जाने पर धारा-188 के तहत अपराध किया गया है.


Web Title : CRIME REGISTERED FOR BREACH OF CONFIDENTIALITY OF POLLING STATION