डीआरएम ने कटंगी का निरीक्षण, क्षेत्रीय लोगों ने रखी एक्सप्रेस ट्रेनों चलाने और अमृत भारत स्टेशन योजना में कटंगी को जोड़ने की मांग

कटंगी. 27 अक्टूबर को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर डिविजन मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती नमिता त्रिपाठी ने दलबल के साथ रेलवे स्टेशन कटंगी का निरीक्षण किया. जो स्पेशल ट्रेन से कटंगी पहंुची थी. यहां उन्हांेने रेलसुविधाओं का निरीक्षण किया. हालांकि उन्होंने इसे नियमित निरीक्षण बताया. इस दौरान क्षेत्रीय जागरूक नागरिक विवेक शर्मा ने कटंगी स्टेशन से एक्सप्रेस ट्रेन चलाने, अमृत भारत स्टेशन योजना में कटंगी स्टेशन को शामिल करने और कटंगी से नियमित गोंदिया की तरफ चलने वाली यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी पर विराम लगाने की मांग की. डीआरएम ने आश्वस्त किया कि ट्रेनों के परिचालन में सुधार किया जाएगा. जिसके प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन में अभी उतनी सुविधाएं नहीं है, जिससे यहां से एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ कराया जा सके. जिसके लिए सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा.  

    एक जानकारी के अनुसार रेलवे को प्रतिवर्ष करोड़ो की आय देने वाला कटंगी स्टेशन में आज भी वह सुविधाए नहीं है, जो होनी चाहिए और ना ही स्टेशन की सुविधाओं के विस्तार से चलाई जा रही अमृत भारत योजना में इसे शामिल किया गया. जिसका कारण क्षेत्रीय लोग बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन के प्रयास का नाकाफी बताकर जिले और कटंगी की उपेक्षा का आरोप लगा रहे है.  


Web Title : DRM INSPECTS KATANGI, REGIONAL PEOPLE DEMAND RUNNING EXPRESS TRAINS AND ADDING KATANGI TO AMRUT BHARAT STATION SCHEME