गंगाभवन में मनाई पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि

कटंगी. कटंगी शहर के वार्ड क्रमांक 03 स्थित गंगाभवन में 27 जुलाई मंगलवार को टीम प्रशांत भाऊ मेश्राम, ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मेन एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि मनाई. इस मौके पर अब्दुल कलाम के जीवन पर वक्ताओं ने विस्तृत प्रकाश डाला. वक्ताओं ने कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम जनता के राष्ट्रपति के नाम से जाना जाते है. भारतीय गणतंत्र के ग्यारहवें निर्वाचित राष्ट्रपति होने के साथ वह जानेमाने वैज्ञानिक और अभियंता (इंजीनियर) के रूप में विख्यात थे. उन्होंने सिखाया जीवन में चाहें जैसे भी परिस्थिति क्यों न हो पर जब आप अपने सपने को पूरा करने की ठान लेते हैं तो उन्हें पूरा करके ही रहते हैं. अब्दुल कलाम के विचार आज भी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं. कलाम अपने व्यक्तिगत जीवन में पूरी तरह अनुशासन का पालन करने वालों में से थे. ऐसा कहा जाता है कि वे कुरान और भगवद् गीता दोनों का अध्ययन करते थे. पुण्यतिथि कार्यक्रम में डी. एस. कुभरे, सुरेन्द्र गजभिए, मितेश कुभरे, संजय इनवाती, विजय रामटेके, किशोर मासुरकर, नन्हेंसिंह धुर्वे, रामदयाल कुर्वेती, विनोद डहरवाल मौजूद थे.


Web Title : DEATH ANNIVERSARY OF FORMER PRESIDENT APJ ABDUL KALAM CELEBRATED AT GANGA BHAVAN