हरिमंगलम में गंूजे खाटू श्याम बाबा का भजन, भक्तों ने लिया आनंद

बालाघाट. श्री श्याम मित्र मंडल एवं श्री श्याम महिला मित्र मंडल के तत्वाधान में  अंकित अग्रवाल परिवार के सहयोग से आयोजित हरिमंगलम में 14 अप्रैल की रात्रि खाटूश्याम बाबा का कीर्तन एवं भजन का आयोजन किया गया था. जिसका श्रोताओं ने आनंद उठाया.   गौरतलब हो कि मुख्यालय में खाटू श्याम बाबा के भक्त श्री श्याम मित्र मंडल एवं श्री श्याम महिला मित्र मंडल द्वारा जनवरी से प्रत्येक माह की 14 तारीख को शहर मुख्यालय के अलग-अलग जगह में खाटू श्याम बाबा का कीर्तन आयोजित किया जाता है ताकि सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार हो सके. इसी कड़ी में गत 14 अप्रैल को हरिमंगलम लॉन में खाटू श्याम बाबा का कीर्तन और भजन संध्या का आयोजन किया गया था. जहां नागपुर और कामठी से पहुंचे हर्ष शर्मा और निहारिका पुरोहित द्वारा कीर्तन और भजन किया गया.  

भक्त नीरज सोनी ने बताया कि जयपुर से आगे खाटू श्याम बाबा का दरबार है, जहां जो भी जाता है, उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है, कलियुग के राजा खाटूश्याम बाबा के दर्शन करने प्रतिदिन लाखो लोग जाते है, बालाघाट में भी उनके मानने वाले बड़ी संख्या में है. जो प्रतिमाह खाटू श्याम बाबा का कीर्तन करते है, इसी कड़ी में 14 अप्रैल को हरिमंगल लॉन में कीर्तन और भजन का आयोजन किया गया था. जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने शामिल होकर खाटूश्याम बाबा के पूजन, कीर्तन और भजन का लाभ लिया. उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि बालाघाट में उनका एक मंदिर हो, जिसके लिए बालाघाट के सभी भक्त प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि कीर्तन का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म के अनुयायियों को एक मंच पर लाना है, ताकि सनातन परंपरा कायम रह सके.  


Web Title : DEVOTEES ENJOY BHAJAN OF GANJE KHATU SHYAM BABA IN HARIMANGALAM