जिला शिक्षा अधिकारी नहीं कर रहे क्रमोन्नति आदेश जारी, राज्य कर्मचारी संघ ने जताई नाराजगी, कलेक्टर से करेंगे शिकायत

बालाघाट. मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की बैठक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के. जी. बिसेन की अध्यक्षता एवं नवीन बूढ़ी स्कूल प्राचार्य एस. के. तुरकर के मुख्य आतिथ्य में 12 जनवरी को की गई. जिसमें कर्मचारी संघ के वार्षिक कैलेंडर के विमोचन के साथ ही आगामी माह में होने वाले तहसील एवं ब्लॉक शाखाओं के निर्वाचन की तिथि तय की गई. साथ ही वार्षिक सदस्यता 15 जनवरी से किए जाने का निर्णय लिया गया.  

बैठक में प्रमुख रूप से यह फैसला लिया गया है कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 24 एवं 30 वर्ष की सेवावधि पूर्ण कर चुके शिक्षकों को क्रमोन्नति आदेश जारी नहीं किए जाने पर संघ के प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर से भेंट करेगा और उनके समक्ष उक्त समस्या को रखकर इसके निराकरण की मांग करेगा.  बैठक में जिलाध्यक्ष अशोक बिसेन, सचिव बलेश्वर राहंगडाले, तहसील अध्यक्ष के. के. ऐड़े, जितेन्द्र नकासे, राजेन्द्र लांजेवार, संतोष चौधरी, खिलेश भलावी सहित अन्य संघ सदस्य उपस्थित थे.


Web Title : DISTRICT EDUCATION OFFICER IS NOT ISSUING PROMOTION ORDER, STATE EMPLOYEES ASSOCIATION EXPRESSED DISPLEASURE, WILL COMPLAIN TO COLLECTOR