विधायक अनुभा के पत्राचार के बाद डेंजर रोड बायपास में गढ्ढो को भरने में जुटा विभाग, जिम्मेदारों की अनदेखी ने डंेजर रोड के घटिया निर्माण को दिया जन्म

बालाघाट. मुख्यालय का ऑक्सीजन जोन, डंेजर रोड, जो कच्चे रास्ते में  हरियाली को समेटकर अपनी प्राकृतिक खुबसुरती को समेटे हुए था, उस पर नजर लग गई और शुरू हो गई डेंजर रोड को बायपास बनाने की कवायद, डंेजर की हरियाली को बचाने चिपको आंदोलन और जनभावनाओं को दरकिनार कर राजनीतिक और प्रशासनिक ताकत ने हरियाली को उजाड़कर लाखांे रूपए से बायपास बनाने का प्रयास किया लेकिन लाखों रूपए खर्च करने के बाद भी वह उसे वह मजबूती नहीं दे सके, जो खर्च की राशि से दी जा सकती थी, जिसका परिणाम यह रहा है कि घटिया रोड को जब मुख्यालय में ब्रिज बनने पर बायपास के रूप में उपयोग किया गया तो घटिया सड़क को उखड़ने में समय भी नहीं लगा. आलम यह है कि कथित बायपास डंेजर रोड, आवागमन की दृष्टि से डंेजर हो गया है. जिसकी अखबार नवीसों की खबर का असर यह रहा कि क्षेत्रीय विधायक अनुभा मुंजारे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बालाघाट-सिवनी राज्यमार्ग से बालाघाट-गोदिया राजमार्ग को जोड़ने वाले इस कथित बायपास डेंजर रोड की जर्जर स्थिति को विभागीय विशेष निधि से सुधारने का निर्देश देते हुए कार्य प्रारंभ करने के लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को पत्र लिखा. जिसके बाद विभाग ने सड़क की मजबूती को लेकर मटेरियल गिराना शुरू कर दिया है.  एक जानकारी के अनुसार विधायक अनुभा मंुजारे के एक पत्र का असर विभाग पर ऐसा पड़ा कि विभाग ने मार्ग में बन आए गढ्ढे और सड़क की मजबूतीकरण के लिए मटेरियल सामग्री को मार्ग पर गिरा दिया है. जिससे उम्मीद की जा रही है कि कथित बायपास, डेंजर रोड कुछ ही दिनो मंे मरम्मत के बाद आवागमन की दृष्टि से गुजरने लायक बन जाएगा.


Web Title : AFTER MLA ANUBHAS CORRESPONDENCE, THE DEPARTMENT ENGAGED IN FILLING THE POTHOLES IN DANGER ROAD BYPASS, THE NEGLIGENCE OF THE RESPONSIBLE GAVE RISE TO THE SHODDY CONSTRUCTION OF DANGERE ROAD